ICC T20 WC 2022 : आईसीसी ने सेमीफाइनल और फाइनल मैच के लिए बदले नियम, आप भी जान लीजिए

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

नई दिल्ली। टी20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने आईसीसी ने सेमीफाइनल और फाइनल के लिए नए नियम बनाए हैं। डकवर्थ लुइस नियमों को लेकर भी बदलाव किया गया है। आइसीसी के मुताबिक, अब सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबले के दौरान बारिश या किसी अन्य कारणों से बाधा पहुंचती है तो डकवर्थ …

नई दिल्ली। टी20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने आईसीसी ने सेमीफाइनल और फाइनल के लिए नए नियम बनाए हैं। डकवर्थ लुइस नियमों को लेकर भी बदलाव किया गया है। आइसीसी के मुताबिक, अब सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबले के दौरान बारिश या किसी अन्य कारणों से बाधा पहुंचती है तो डकवर्थ लुईस नियम से मैच का फैसला तभी होगा जब दोनों टीमें 10-10 ओवर खेल चुकी होंगी। गौरतलब है कि टी20 इंटरनेशनल में बारिश से खलल पड़ने परमिनिमम 5-5 ओवरों का खेल होने के बाद ही डकवर्थ लुईस नियम के आधार पर फैसला निकाला जाता है।

आईसीसी के नये नियमों के अनुसार, टी20 विश्वकप के सेमीफाइनल और फाइनल में एक बार टॉस होने के बाद टीम में कोई बदलाव नहीं होगा। यदि बारिश हुई और मैच को रोक दिया गया तो रिजर्व डे में वह मैच वहीं से शुरू होगा, जहां पर रूका था। इसके अलावा अगर सेमीफाइनल मैच रिजर्व डे में भी नहीं खेला गया तो ग्रुप में पहले नंबर पर रहने वाली टीम को विजेता घोषित किया जाएगा।

विश्व कप 2022 में कई मैच हुए रद
गौरतलब है कि टी20 विश्व कप 2022 में कई ऐसे मुकाबले भी हुए हैं जो बारिश की वजह से रद हुए हैं। ऐसी परिस्तिथि में दोनों टीमों में बराबर अंक बांट दिए गए थे। वहीं, कुछ मैचों में डकवर्थ-लुईस नियम के आधार पर फैसला गया है। इसमें भारत बनाम बांग्लादेश का मैच भी शामिल है। हालांकि,अब आईसीसी के नए नियम के मुताबिक सेमीफाइनल और फाइनल में कम से कम 10 ओवर का मैच होने के बाद डकवर्थ-लुईस नियम लागू होगा।

कब होगा विश्वकप फाइनल ?
टी20 विश्वकप का पहला सेमीफाइनल नौ नवंबर को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा। वहीं दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला एडिलेड में 10 नवंबर को शेड्यूल किया गया है। टी20 विश्वकप 2022 का फाइनल मैच 13 नवंबर को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर होना निश्चित हुआ है। भारतीय समयानुसार सभी मैच दिन में 1.30 बजे से खेले जाएंगे।

ये भी पढ़ें : IPL 2023 : क्या चेन्नई सुपर किंग्स के साथ बने रहेंगे रविंद्र जडेजा? एमएस धोनी ने मैनेजमेंट को किया आगाह

संबंधित समाचार