अयोध्या : पीएमओ ने ज्वाइंट सेक्रेटरी को सौंपी नजूल भूमि घोटाले की जांच

अयोध्या : पीएमओ ने ज्वाइंट सेक्रेटरी को सौंपी नजूल भूमि घोटाले की जांच

अमृत विचार, अयोध्या। प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) अयोध्या में नजूल भूमि घोटाले को लेकर सख्त हो गया है। पीएमओ ने मामले की जांच का जिम्मा उत्तर प्रदेश सरकार के ज्वाइंट सेक्रेटरी भाष्कर पांडेय को सौंपा है। जांच सौंपे जाने की सूचना जैसे ही भू-माफियाओं को लगी तो उनमें खलबली मच गई। 1500 बीघा से भी अधिक …

अमृत विचार, अयोध्या। प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) अयोध्या में नजूल भूमि घोटाले को लेकर सख्त हो गया है। पीएमओ ने मामले की जांच का जिम्मा उत्तर प्रदेश सरकार के ज्वाइंट सेक्रेटरी भाष्कर पांडेय को सौंपा है। जांच सौंपे जाने की सूचना जैसे ही भू-माफियाओं को लगी तो उनमें खलबली मच गई। 1500 बीघा से भी अधिक की भूमि पर हुई बंदरबांट में अब कई की गर्दन फंस सकती है।

भाजपा नेता डॉ. रजनीश सिंह ने ही मामले की शिकायत पीएमओ से की थी। श्री सिंह ने बताया कि पीएमओ ने शिकायत का संज्ञान लेकर प्रदेश सरकार के ज्वाइंट सेक्रेटरी को जांच सौंप दी है।

अब सिर्फ जांच शुरू होने का इंतजार है। गौरतलब है कि अयोध्या में मंदिर निर्माण के बाद से जमीनों की लूट-खसोट शुरू हो गई। माझा, बरहटा, जमथरा, सप्तसागर, उसरू में तमाम सरकारी भूमि पर भवनों का निर्माण हो गया। विकास प्राधिकरण, नजूल और भू-माफिया का गठजोड़ इतना हावी रहा कि बिना प्लान किए बड़ी-बड़ी कॉलोनियां काट दी गई हैं।

यह भी पढ़ें:- यूपीसीबी घोटाला: एक और आरोपी गिरफ्तार, अन्य की तलाश में जुटी पुलिस