उन्नाव: दबंगों ने दलित को जमकर लाठी-डंडों से पीटा, मड़ैया में लगाई आग, गृहस्थी जलकर खाक

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

उन्नाव, शुक्लागंज। गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र के कन्हवापुर गांव में मंगलवार देर शाम गांव के ही दबंग युवकों ने एक दलित किसान को लाठी डंडों से जमकर पीटा और उसकी मड़ैया में आग लगा दी। जिससे मड़ैया में रखा गृहस्थी का सारा सामान जलकर खाक हो गया। पीड़ित ने गंगाबैराज चौकी में घटना की लिखित तहरीर …

उन्नाव, शुक्लागंज। गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र के कन्हवापुर गांव में मंगलवार देर शाम गांव के ही दबंग युवकों ने एक दलित किसान को लाठी डंडों से जमकर पीटा और उसकी मड़ैया में आग लगा दी। जिससे मड़ैया में रखा गृहस्थी का सारा सामान जलकर खाक हो गया। पीड़ित ने गंगाबैराज चौकी में घटना की लिखित तहरीर दी।

जानकारी के अनुसार गंगा बैराज चौकी के अंतर्गत कन्हवापुर गांव के रहने वाले बंसी के पुत्र सुनील की गांव के ही रहने वाले रामकरन से पुरानी रंजिश है। मंगलवार देर शाम राम करन अपने पुत्र इंदल व मनोहर के साथ सुनील के घर पहुंचा और उसे लाठी डंडों से पीटने लगा। हमलावरों ने बीच बचाव करने आये उसके पिता को भी जमकर पीटा और उसकी झोपडी में आग लगाकर जान से मारने की धमकी देकर चले गए।

आग से मड़ैया में रखा सारा गृहस्थी का सामान, कपड़े व राशन का सामान जलकर खाक हो गया। घायल अवस्था में दोनों गंगाबैराज चौकी पहुंचे और पुलिस को घटना की जानकारी दी। गंगाबैराज चौकी प्रभारी राजीव कुमार ने बताया कि पुरानी रंजिश के चलते हमलावरों ने पिता पुत्र के साथ मारपीट कर उनकी झोपड़ी में आग लगाई है।जिसमें उनकी गृहस्थी जलकर राख हो गई। आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जाएगी।

यह भी पढ़ें:-अयोध्या: दलित युवक की पिटाई के मामले में दर्ज हुई एफआईआर

संबंधित समाचार