रायबरेली में बढ़ रहा कोरोना, 19 पहुंची एक्टिव मरीजों की संख्या

रायबरेली। इस समय वायरल और डेंगू के साथ कोविड मरीजों ने स्वास्थ विभाग की नींद हराम कर दी है। विगत एक माह से लगातार कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ रही है। इस समय पूरे जिले में कुल 19 कोरोना मरीज एक्टिव है। एक माह पूर्व जिले में कोरोना मरीजों की संख्या शून्य हो गई थी। …
रायबरेली। इस समय वायरल और डेंगू के साथ कोविड मरीजों ने स्वास्थ विभाग की नींद हराम कर दी है। विगत एक माह से लगातार कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ रही है। इस समय पूरे जिले में कुल 19 कोरोना मरीज एक्टिव है। एक माह पूर्व जिले में कोरोना मरीजों की संख्या शून्य हो गई थी। उसके बाद धीरे धीरे मरीजों की संख्या बढ़ने लगी है। शनिवार को दो नए कोरोना मरीज मिलने के साथ जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या 19 हो गई है। जिसके बाद स्वास्थ विभाग की चिंताएं बढ़ गई है।
यहां सबसे खास बात यह है कि वायरल बुखार और डेंगू के संभावित मरीजों की जांच के दौरान कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ रही है। यही नहीं अन्य बीमारी में शल्य चिकित्सा से पूर्व कोविड़ जांच में भी कोरोना के नए मरीज सामने आ रहे है। सीएमओ डा वीरेंद्र सिंह ने बताया कि इधर कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ी है किंतु उसी तेजी के साथ उनकी रिकवरी हो रही है। केवल एक मरीज को दूसरी बार जांच में कोविड पॉजिटिव आया है।
यह भी पढ़ें:-मुरादाबाद : जिले में बढ़ रहे डेंगू-मलेरिया के मरीज, नियंत्रण के उपाय नदारद