रायबरेली: खेत की जुताई करते समय रोटावेटर में फंस कर युवक की मौत, परिजनों में कोहराम

रायबरेली। जिले के सलोन कोतवाली क्षेत्र के बैरमपुर गांव में खेत की जुताई करते समय रोटावेटर में फंसकर ट्रैक्टर चालक के शरीर टुकड़े टुकड़े हो गए। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर रोटावेटर से कई टुकड़ों में विभक्त हो चुके शव को उठाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। कारहिया चौकी क्षेत्र के बैरमपुर …
रायबरेली। जिले के सलोन कोतवाली क्षेत्र के बैरमपुर गांव में खेत की जुताई करते समय रोटावेटर में फंसकर ट्रैक्टर चालक के शरीर टुकड़े टुकड़े हो गए। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर रोटावेटर से कई टुकड़ों में विभक्त हो चुके शव को उठाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। कारहिया चौकी क्षेत्र के बैरमपुर निवासी बब्लू पटेल (21 वर्ष) पुत्र जगन्नाथ गांव के ही राकेश गुप्ता का ट्रैक्टर चलाता था।
बुधवार की देर रात वह खेतो की जुताई करने गया था। गुरुवार तड़के युवक गांव के प्रदीप सिंह निवासी बसन्तपुर के खेत पहुँचा और रोटावेटर से खेत की जुताई कर रहा था। इसी दौरान उसे चक्कर आ गया वह ट्रैक्टर से गिरकर रोटावेटर में फंस गया। हादसे में उसके शरीर के टुकड़े टुकड़े हो गए। शौच क्रिया के लिए गए लोगो ने देखा तो घटना की जानकारी हो सकी।
घटना स्थल पर पहुँची मृतक की माँ धनऊ बेटे की लाश टुकड़ो में देखते ही बेहोश होकर गिर पड़ी।कोतवाल बृजेश कुमार राय ने बताया कि कृषि कार्य करते वक्त अचानक युवक रोटावेटर के नीचे गिर गिर गया। जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई। शव को पीएम के लिए भेजकर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
यह भी पढ़ें:-रायबरेली: ट्रेलर ने कार को टक्कर मारने के बाद युवक को रौंदा