शराब तस्करों को पकड़ने गये पुलिसकर्मियों की नौका पलटी, एक पुलिसकर्मी की डूबने से मौत

गोपालगंज। बिहार के गोपालगंज जिले में शराब तस्करों को पकड़ने के लिए बुधवार को निकले पुलिसकर्मियों की नाव के अनियंत्रित होकर गंडक नदी में पलट जाने से एक पुलिसकर्मी की मृत्यु हो गई जबकि चार अन्य तैर कर बाहर निकल गये जिनमें से दो की हालत गंभीर है। पुलिस ने इसकी जानकारी दी । पुलिस …
गोपालगंज। बिहार के गोपालगंज जिले में शराब तस्करों को पकड़ने के लिए बुधवार को निकले पुलिसकर्मियों की नाव के अनियंत्रित होकर गंडक नदी में पलट जाने से एक पुलिसकर्मी की मृत्यु हो गई जबकि चार अन्य तैर कर बाहर निकल गये जिनमें से दो की हालत गंभीर है। पुलिस ने इसकी जानकारी दी । पुलिस ने बताया कि घायलों को उपचार के लिये सदर अस्पाल में भर्ती कराया गया है । मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गोपालगंज में गंडक नदी में हुये नौका हादसे में मृत सिपाही राजेश कुमार के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि यह दुर्घटना काफी दुःखद है।
ये भी पढे़ं- अध्यक्ष का कार्यभार संभालने पर खड़गे बोले- मजदूर का बेटा कांग्रेस अध्यक्ष बन गया, तोड़ूंगा नफरत का जाल
मुख्यमंत्री ने मृतक के परिजनों को दुःख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है। गोपालगंज के पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार ने बताया कि जादवपुर थाना अंतर्गत राजवाही गांव के समीप गंडक नदी से शराब तस्करों द्वारा शराब की बड़ी खेप लेकर जाने की सूचना प्राप्त होने पर स्थानीय पुलिस का एक दल नौका में सवार होकर तस्करों का पीछा किया, इस दौरान नाव पलट गयी जिसमें डूब जाने से गया जिले के डोभी थाना क्षेत्र निवासी पुलिसकर्मी राजेश कुमार (36) की मृत्यु हो गई।
उन्होंने बताया कि नौका पर सवार अन्य चार पुलिसकर्मी स्थानीय लोगों की सहायता से एवं तैर कर नदी से बाहर निकल गये, जिनमें से दो की हालत गंभीर है और इलाज के लिए उन्हें सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि नौका दुर्घटना के कारण पुलिसकर्मियों के हथियार जो नदी में डूब गए थे, बरामद कर लिये गए हैं।
ये भी पढे़ं- वित्त वर्ष 2023 के लिए पश्चिम बंगाल में एनसीसी कैडेट की नई भर्ती पर रोक: अधिकारी