पीएम सुनक अपने मंत्रिमंडल की पहली बैठक की अध्यक्षता करेंगे

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

 लंदन। ब्रिटिश प्रधानमंत्री ऋषि सुनक बुधवार को अपने मंत्रिमंडल के सदस्यों के साथ पहली बार बैठक करेंगे। एक दिन पहले ही वह ब्रिटेन के पहले गैर श्वेत और भारतीय मूल के प्रधानमंत्री बने हैं। सुनक ने मंगलवार को अपनी टीम का गठन शुरू किया और अहम मंत्रिमंडल सदस्यों की नियुक्ति शुरू की। उन्होंने आर्थिक स्थिरता …

 लंदन। ब्रिटिश प्रधानमंत्री ऋषि सुनक बुधवार को अपने मंत्रिमंडल के सदस्यों के साथ पहली बार बैठक करेंगे। एक दिन पहले ही वह ब्रिटेन के पहले गैर श्वेत और भारतीय मूल के प्रधानमंत्री बने हैं। सुनक ने मंगलवार को अपनी टीम का गठन शुरू किया और अहम मंत्रिमंडल सदस्यों की नियुक्ति शुरू की। उन्होंने आर्थिक स्थिरता के लिए नए चांसलर के तौर पर जर्मी हंट को और भारतीय मूल की सुएला ब्रेवरमैन को गृह मंत्री नामित किया।

निरंतरता को कायम रखने के इरादे से उन्होंने विदेश मंत्री के पद पर जेम्स क्लेवरली को बनाए रखा है जबकि वह सुनक के प्रति निष्ठावान नहीं माने जाते हैं। बीबीसी की खबर के मुताबिक प्रधानमंत्री सुनक दोपहर को ‘प्रधानमंत्री प्रश्नकाल’ सत्र के दौरान विपक्षी नेता कीर स्टारमर का सामना करने से पूर्व अपने नए मंत्रिमंडल के साथ बैठक करेंगे। सुनक ने वादा किया है कि वह ‘‘ईमानदारी’’ से शासन करेंगे और पार्टी के विभिन्न धड़ों के लोगों को अपनी टीम में शामिल कर कंजरवेटिव पार्टी को एकजुट करने की कोशिश करेंगे।

हालांकि, लेबर पार्टी ने ब्रेवरमैन को दोबारा नियुक्त करने के फैसले की आलोचना की है। खबरों के मुताबिक डाटा शर्तों के उल्लंघन के आरोपों की वजह से पद से इस्तीफा देने के महज छह दिनों के भीतर उन्हें दोबारा मंत्रिमंडल में शामिल किया गया है। सुनक मंत्रिमंडल की पहली बैठक ब्रेवरमैन को दोबारा गृह मंत्री बनाए जाने की आलोचना के बीच हो रही है।

ये भी पढ़ें:-T20 World Cup: गेंदबाज कोच पारस म्हांब्रे का भारतीय टीम को लेकर बड़ा बयान, जानिए क्या कहा

संबंधित समाचार