बाराबंकी: सूर्यग्रहण के बाद खुले मंदिरों के कपाट

बाराबंकी, अमृत विचार। बाराबंकी में सूर्य ग्रहण के बाद मंदिरों के कपाट खोले गए। जिसके बाद मंदिरों में शुद्धिकरण के बाद आरती की गयी। सत्यप्रेमी नगर स्थित दूधेश्वर मंदिर में ग्रहण के बाद पुजारी ने विशेष आरती की। बच्चों को सौर फिल्टर चश्मे, सोलर स्कोप और टेलीस्कोप से सूर्य ग्रहण का दृष्य दिखाया गया। मंगलवार …
बाराबंकी, अमृत विचार। बाराबंकी में सूर्य ग्रहण के बाद मंदिरों के कपाट खोले गए। जिसके बाद मंदिरों में शुद्धिकरण के बाद आरती की गयी। सत्यप्रेमी नगर स्थित दूधेश्वर मंदिर में ग्रहण के बाद पुजारी ने विशेष आरती की।
बच्चों को सौर फिल्टर चश्मे, सोलर स्कोप और टेलीस्कोप से सूर्य ग्रहण का दृष्य दिखाया गया। मंगलवार को नियमित हनुमान मंदिरों में पूजा करने वालों की आस्था को देखते हुए ग्रहण समाप्ति के बाद हनुमान मंदिरों में शुद्धिकरण, आरती और पूजन के बाद दान आदि कार्य भी किए गए। हनुमान जी को चोला चढ़ाया गया।
ये भी पढ़ें-प्रयागराज: मरीज की मौत के बाद अब, अस्पताल पर बुलडोजर कार्रवाई की तैयारी