हल्द्वानी: दो माह बाद भी नहीं शुरू हो सका अमृतपुर-जमरानी मार्ग

हल्द्वानी: दो माह बाद भी नहीं शुरू हो सका अमृतपुर-जमरानी मार्ग

हल्द्वानी, अमृत विचार। दो माह पूर्व अगस्त में हुई भीषण बारिश से बंद हुआ अमृतपुर-जमरानी मोटर अभी तक सुचारू नहीं हो सका है। इस वजह से दर्जनों गांवों के ग्रामीणों को परेशानी हो रही है। भीमताल विधायक राम सिंह कैड़ा ने भी इस मार्ग को खुलवाने के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से अपील की …

हल्द्वानी, अमृत विचार। दो माह पूर्व अगस्त में हुई भीषण बारिश से बंद हुआ अमृतपुर-जमरानी मोटर अभी तक सुचारू नहीं हो सका है। इस वजह से दर्जनों गांवों के ग्रामीणों को परेशानी हो रही है। भीमताल विधायक राम सिंह कैड़ा ने भी इस मार्ग को खुलवाने के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से अपील की थी।

जिला आपदा प्रबंधन के अनुसार, अगस्त, सितंबर और अक्टूबर में हुई भारी बारिश से तीन मार्ग बाधित हुए थे। बीती 18 अगस्त को अमृतपुर-जमरानी मार्ग बंद हुआ था। सवा दो माह बीतने के बाद भी यह मार्ग शुरू नहीं हो सका है। इस वजह से अमृतपुर व आसपास के कई गांवों को लंबी दूरी तय करनी पड़ रही है। निर्माण खंड जमरानी बांध की डिवीजन सड़क खुलवाने के लिए काम कर रही है। संभावना जताई जा रही है कि 31 अक्टूबर तक सड़क आवाजाही के लिए खोल दी जाएगी।

वहीं,  बीती 8 अक्टूबर को पीएमजीएसवाई  ज्योलीकोट के अंतर्गत रातीघाट-बूडलाकोट और पीएमजीएसवाई काठगोदाम के कौन्ता-कांकड़-हरीशताल मार्ग बाधित हो गए थे। दो सप्ताह से अधिक का समय बीतने के बाद भी दोनों मार्ग शुरू नहीं हो सके हैं जबकि भीमताल विधायक राम सिंह कैड़ा ने रानीबाग पुल का उद्घाटन करने पहुंचे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से इसको शुरू करने की मांग की थी। खुद सीएम ने भी जल्द ही इन मार्गों को शुरू करने का आश्वासन दिया था। बावजूद इसके अभी तक मार्ग शुरू नहीं हो सके हैं। इन मार्गों की 31 अक्टूबर तक शुरू होने की संभावना है।

ताजा समाचार

शाहजहांपुर: 15 साल पुरानी रंजिश में युवक की हत्या, लाठी-डंडों से पीटा...दोनों पैरों में मारी गोलियां
शिवनेरी किले में मधुमक्खियों का हमला, 60 लोग घायल
एसजीपीजीआई: दिल की गंभीर बीमारी से ग्रसित युवती को दिया नया जीवन, ब्रेन स्ट्रोक ने कर दी थी हालत नाजुक
Kanpur में सिपाहियों को जान से मारने का प्रयास: गहरे पानी में नहाने से रोका तो दबंगों ने किया पथराव, तीन घायल, हैलट में भर्ती
Kanpur में दुष्कर्म पीड़िता का वीडियो किया वायरल, आरोपी बोला- 'मुकदमा वापस लो वर्ना सुसाइड करने पर मजबूर कर दूंगा'
बहराइच: जहरखुरानी गिरोह का शिकार हुआ युवक, तीन दिन से पड़ा था सड़क किनारे