यूपी बोर्ड परीक्षा 2022-23: चार हजार स्टूडेंट्स को कॉलेजों की लापरवाही का भुगतना पड़ेगा खामियाजा, ये है वजह

रविशंकर गुप्ता लखनऊ। यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट 2022- 23 (UP Board High School and Intermediate 2022- 23) की परीक्षा में चार हजार से अधिक परीक्षार्थियों को कॉलेजों की लापरवाही का खामियाजा भुगतना पड़ेगा। इन परीक्षार्थियों के आवेदन में हुई त्रुटियों का सुधार अभी तक कॉलेजों की ओर से नहीं किया गया है। दीपावली के …
रविशंकर गुप्ता लखनऊ। यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट 2022- 23 (UP Board High School and Intermediate 2022- 23) की परीक्षा में चार हजार से अधिक परीक्षार्थियों को कॉलेजों की लापरवाही का खामियाजा भुगतना पड़ेगा। इन परीक्षार्थियों के आवेदन में हुई त्रुटियों का सुधार अभी तक कॉलेजों की ओर से नहीं किया गया है। दीपावली के दूसरे दिन आज मंगलवार को माध्यमिक शिक्षा सचिव परिषद दिव्य कांत शुक्ला (Board of Secondary Education Secretary Divya Kant Shukla) ने इस संबंध में जिला विद्यालय निरीक्षकों को त्रुटि सुधार का निर्देश भी जारी किया है।
दरअसल इस समय यूपी बोर्ड 2022 – 23 की वार्षिक परीक्षा के लिए केंद्र निर्धारण को लेकर दिशा निर्देश जारी किये गए हैं, जिसके लिए तैयारिया भी शुरू हो गयी हैं। इसी क्रम में छात्रों के आवेदन में त्रुटियां भी सामने आई है। सचिव ने कहा कि आवेदन में हुई त्रुटियों का सुधार जरूरी है, नहीं तो परीक्षा के दौरान छात्रों को समस्या होगी और परिणाम गड़बड़ होगा। दरअसल कुछ छात्रों के आधार नंबर गलत है, तो कुछ के नाम, ऐसे में परीक्षा से पहले एडमिट कार्ड जारी करना बोर्ड के लिए मुश्किल होगा।
अभी तक सभी विद्यालयों ने अपलोड नहीं की सूचनाएं
परीक्षा के लिए केंद्र बनाने की तैयारी समय से पूरी हो इसको लेकर भी कालेज प्रबंधकों को निर्देश दिए गए थे कि वह सूचनाएं वेबसाइट पर अपलोड करें लेकिन 22 अक्टूबर तक समय बीतने के बाद भी सभी जिलों से सूचनाएं अपलोड नहीं हुई हैं। इसको लेकर भी सचिव परिषद दिव्यकांत शुक्ला ने सभी डीआईओएस को निर्देश दिया है की डाटा अपलोडिंग में तेजी लाई जाए. बता दें इस बात की भी परीक्षा में 50 लाख से अधिक परीक्षार्थी शामिल होंगे।