उत्तर भारत के ऊर्जा केंद्र के रूप में उभरा जम्मू-कश्मीर का किश्तवाड़ जिला: जितेंद्र सिंह

किश्तवाड़। केंद्रीय कार्मिक राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह ने रविवार को कहा कि जम्मू-कश्मीर का किश्तवाड़ जिला उत्तर भारत के ऊर्जा केंद्र के रूप में उभरा है, जिसमें आने वाले समय में यहां तक कि पूरे देश की बिजली जरूरतों को पूरा करने की क्षमता है। सिंह किश्तवाड़ जिले की दिशा (जिला विकास समन्वय एवं अनुश्रवण …
किश्तवाड़। केंद्रीय कार्मिक राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह ने रविवार को कहा कि जम्मू-कश्मीर का किश्तवाड़ जिला उत्तर भारत के ऊर्जा केंद्र के रूप में उभरा है, जिसमें आने वाले समय में यहां तक कि पूरे देश की बिजली जरूरतों को पूरा करने की क्षमता है। सिंह किश्तवाड़ जिले की दिशा (जिला विकास समन्वय एवं अनुश्रवण समिति) की बैठक में बोल रहे थे। इस बैठक का मकसद जिले में लागू विभिन्न केंद्र प्रायोजित योजनाओं (सीएसएस) की प्रगति की समीक्षा करना था।
ये भी पढ़ें- राजीव गांधी फाउंडेशन के खिलाफ कार्रवाई मुख्य मुद्दों से लोगों का ध्यान भटकाने के लिए : कांग्रेस
केंद्रीय कार्मिक मंत्रालय की ओर से जारी बयान में सिंह के हवाले से कहा गया है, मोदी सरकार में जम्मू-कश्मीर का किश्तवाड़ विभिन्न सक्रिय बिजली परियोजनाओं के जरिये उत्तर भारत के ऊर्जा केंद्र के रूप में उभरा है। उसके कुल 6,000 मेगावॉट से अधिक बिजली पैदा करने की क्षमता है। मंत्री के मुताबिक, पवित्र स्थान माछिल में एक एक मेगावॉट क्षमता के विशेष सौर ऊर्जा संयंत्र की स्थापना से किश्तवाड़ की बिजली उत्पादन क्षमता बढ़ेगी।
ये भी पढ़ें- AAP की CCS आचरण नियम के उल्लंघन पर मांग, पात्रा और इकबाल को सरकारी पदों से हटाएं