पूजा अर्चना : भगवान परशुराम ने अंधेरा मिटाकर दिया प्रकाश

अमृत विचार, बहराइच। शहर के डीएम तिराहा स्थित भगवान परशुराम चौक पर दिवाली की पूर्व संध्या पर रविवार को पूजा अर्चना हुई। नगर विधायक ने कहा कि समाज की कुरीतियों को दूर कर बुराइयों को मिटाने की प्रेरणा सभी भगवान परशुराम से लें। शहर के डीएम तिराहा स्थित परशुराम चौक पर रविवार शाम को दिवाली …
अमृत विचार, बहराइच। शहर के डीएम तिराहा स्थित भगवान परशुराम चौक पर दिवाली की पूर्व संध्या पर रविवार को पूजा अर्चना हुई। नगर विधायक ने कहा कि समाज की कुरीतियों को दूर कर बुराइयों को मिटाने की प्रेरणा सभी भगवान परशुराम से लें।
शहर के डीएम तिराहा स्थित परशुराम चौक पर रविवार शाम को दिवाली से पूर्व पूजा अर्चना हुई।
मुख्य अतिथि सदर विधायक अनुपमा जायसवाल रहीं। अध्यक्षता जिलाधिकारी डॉक्टर दिनेश चंद्र और एसपी केशव कुमार चौधरी ने संयुक्त रूप से की। पूजा अर्चना के बाद नगर विधायक ने कहा कि समाज की कुरीतियों व बुराइयों को मिटाने के लिए भगवान परशुराम से युवा प्रेरणा लें।
जिलाधिकारी दिनेश चंद्र ने कहा कि शस्त्र व शास्त्र के महारथी भगवान जामदग्न्य से मिलती है। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि समाज सुधार शिक्षा के द्वारा ही किया जा सकता है। समाज की एकजुटता कर सभी वर्गों का उत्थान व हितचिंतन ही था। इस दौरान संघ के जिलाध्यक्ष, महामंत्री, पुंडरीक पाण्डेय समेत अन्य लोग मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें:- बरेली: भगवान परशुराम जन्मोत्सव के अवसर पर निकाली बाइक रैली