बरेली: भगवान परशुराम जन्मोत्सव के अवसर पर निकाली बाइक रैली

बरेली: भगवान परशुराम जन्मोत्सव के अवसर पर निकाली बाइक रैली

बरेली, अमृत विचार। भगवान परशुराम जन्मोत्सव के अवसर पर परशुराम सेना के तत्वाधान में बाइक रैली निकाली गई। धार्मिक भावनाओं से उत्साहित श्रद्धालुओं ने बुधवार को किला क्षेत्र स्थित अलखनाथ मंदिर से ढोल और बैंड बाजे के साथ रैली निकाली । रैली में उत्साहित श्रद्धालु जय श्रीराम और जय हनुमान का जयकारा लगाते रहे। रैली …

बरेली, अमृत विचार। भगवान परशुराम जन्मोत्सव के अवसर पर परशुराम सेना के तत्वाधान में बाइक रैली निकाली गई। धार्मिक भावनाओं से उत्साहित श्रद्धालुओं ने बुधवार को किला क्षेत्र स्थित अलखनाथ मंदिर से ढोल और बैंड बाजे के साथ रैली निकाली । रैली में उत्साहित श्रद्धालु जय श्रीराम और जय हनुमान का जयकारा लगाते रहे।

रैली अलखनाथ मंदिर से साहुकारा, बड़ा बाजार, नॉवल्टी चौराहा होते हुए पटेल चौक स्थित सिविल लाइंस स्थित हनुमान मंदिर पहुंची। रैली का जगह- जगह पुष्पवर्षा कर स्वागत किया गया। इस दौरान हनुमान मंदिर में परशुराम जी की प्रतिमा की स्थापना की गई । इसके बाद हनुमान जी की महाआरती कर प्रसाद वितरण किया गया।

रैली की अगुवाई कर रहे संगठन के प्रदेश प्रमुख अर्जुन गुप्ता ने कहा कि परशुराम जी ने अपने माता – पिता से प्राथमिक शिक्षा ग्रहण की और शस्त्र विद्या में भी पारंगत थे। संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष एडवोकेट जयपाल सिंह कश्यप ने बताया कि परशुराम जी हमारे आदर्श हैं उनके दिखाए मार्ग पर वह सदा चलते रहेंगे । इस दौरान रैली में परशुराम सेना महिला मोर्चा की अध्यक्ष माला गुप्ता, जिलाध्यक्ष प्रदीप गुप्ता, महानगर अध्यक्ष आशीष सिंह, युवा मोर्चा अध्यक्ष विनय कुमार, विशाल, भोला, कमल गुप्ता, शिवांग, सुधीर, अमित गुप्ता, रोहित कांत, आदि श्रद्धालु उपस्थित रहे ।

ये भी पढ़ें-

बरेली: ओटी और लेबर रूम की व्यवस्थाएं परखेगी टीम