बांदा: जिला चिकित्सालय में बुजुर्ग से टप्पेबाजी, छह हजार नकदी लेकर फरार

बांदा: जिला चिकित्सालय में बुजुर्ग से टप्पेबाजी, छह हजार नकदी लेकर फरार

बांदा, अमृत विचार। दीपावली का त्योहार नजदीक आते ही टप्पेबाज गिरोह सक्रिय हो गया। आए दिन टपपेबाज किसी न किसी को निशाना बनाकर नगदी और सामान लेकर फरार हो जाते हैं। ऐसी ही एक घटना जिला अस्पताल में हुई। शनिवार को दवा लेने आए वृद्ध के कुर्ते में बिस्किट का घोल डाल दिया। वृद्ध कुर्ता …

बांदा, अमृत विचार। दीपावली का त्योहार नजदीक आते ही टप्पेबाज गिरोह सक्रिय हो गया। आए दिन टपपेबाज किसी न किसी को निशाना बनाकर नगदी और सामान लेकर फरार हो जाते हैं। ऐसी ही एक घटना जिला अस्पताल में हुई। शनिवार को दवा लेने आए वृद्ध के कुर्ते में बिस्किट का घोल डाल दिया। वृद्ध कुर्ता साफ करने लगा। इसी बीच टपपेबाज छह हजार रुपए नगद और बैग लेकर फरार हो गए। वृद्ध ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। अस्पताल पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की। सीसीटीवी फुटेज भी खंगाला। लेकिन सफलता नहीं मिली।

बिसंडा थाना क्षेत्र के अजीतपारा गांव निवासी चेयरमैन सिंह (63) पुत्र शिवचरन सिंह दोपहर अपने रिश्तेदार उमा देवी की दवा लेने जिला अस्पताल आया था। उसे कुछ दवा प्राइवेट मेडिकल स्टोर में वापस भी करनी थी। वह मेडिकल स्टोर से लौट रहा था। तभी रास्ते में ही टपपेबाज ने उसके कुर्ते पर बिस्किट का घोल डाल दिया। जिला अस्पताल पहुंचने पर टप्पेबाज युवक ने चेयरमैन के कुर्ते पर उल्टी पड़े होने की बात कही।

चेयरमैन ने देखा तो उसका मन विचलित हो गया और अस्पताल की पानी टंकी के पास कुर्ता उतारकर साफ करने लगा। कुर्ता साफ करने के बाद उसने बैग में कुर्ता रख दिया और बनियान साफ करने लगा। तभी टप्पेबाज कुर्ता समेत बैग लेकर फरार हो गया। जब चेयरमैन की निगाह पड़ी तो देखा कुर्ता और बैग गायब थे। उसने घटना की जानकारी सिविल लाइन चौकी पुलिस को दी।

इसके अलावा अस्पताल चौकी को भी जानकारी दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रामा सेंटर में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज तलाशे लेकिन कोई सफलता नहीं मिली। चेयरमैन ने बताया कि कुर्ते की जेब में पड़े छह हजार रुपए नगद, एक किलो घी और बैग में रखा दो किलो मीठा लेकर टप्पेबाज फरार हो गया।

यह भी पढ़ें:-सुल्तानपुर: मायके जा रही महिला से बोलेरो चालक ने की टप्पेबाजी, पीड़िता ने नहीं दी तहरीर