लखनऊ: मल्लिकार्जुन खड़गे की जीत पर प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में कार्यकर्ताओं ने जताई खुशी
लखनऊ, अमृत विचार। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद पर मल्लिकार्जुन खड़गे के निर्वाचित होने पर बुधवार को प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में जश्न का माहौल रहा। कांग्रेस नेताओं व कार्यकर्ताओं ने खुशियां मनाईं और मिठाइयां बांटी। प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष पूर्व सांसद बृजलाल खाबरी व प्रांतीय अध्यक्ष नसीमुद्दीन सिद्दीकी के नेतृत्व कांग्रेस के नेताओं व कार्यकर्ताओं …
लखनऊ, अमृत विचार। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद पर मल्लिकार्जुन खड़गे के निर्वाचित होने पर बुधवार को प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में जश्न का माहौल रहा। कांग्रेस नेताओं व कार्यकर्ताओं ने खुशियां मनाईं और मिठाइयां बांटी।
प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष पूर्व सांसद बृजलाल खाबरी व प्रांतीय अध्यक्ष नसीमुद्दीन सिद्दीकी के नेतृत्व कांग्रेस के नेताओं व कार्यकर्ताओं ने खुशी मनाते हुए मिष्ठान वितरण व आतिशबाजी की। इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष खाबरी ने कहा कि मल्लिकार्जुन खड़गे के नेतृत्व में कांग्रेस नये आयाम स्थापित करेगी और 2024 के लोकसभा चुनाव में निश्चित रूप से कांग्रेस की सरकार बनेगी।
इस अवसर पर पूर्व विधायक श्याम किशोर शुक्ला, प्रांतीय अध्यक्ष योगेश दीक्षित, प्रदेश महासचिव दिनेश सिंह, अनिल यादव, शिव पांडेय, सुबोध श्रीवास्तव, मीडिया संयोजक अशोक सिंह, प्रवक्ता पंकज तिवारी, संजय सिंह, विकास श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें-बरेली: त्योहार के मद्देनजर रेलवे सतर्क, डाग स्क्वायड के साथ जंक्शन पर की गई चेकिंग
