PM मोदी ने कांग्रेस अध्यक्ष चुने जाने पर दी खड़गे को बधाई
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस अध्यक्ष के चुनाव में निर्वाचित होने पर मल्लिकार्जुन खड़गे को बुधवार को बधाई दी। मोदी ने ट्विटर पर अपने संदेश में कहा,“ मल्लिकार्जुन खड़गे जी को भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अध्यक्ष के रूप में उनकी नई जिम्मेदारी के लिए मेरी शुभकामनाएं। उनका आगे का कार्यकाल फलदायी हो।” कांग्रेस …
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस अध्यक्ष के चुनाव में निर्वाचित होने पर मल्लिकार्जुन खड़गे को बुधवार को बधाई दी। मोदी ने ट्विटर पर अपने संदेश में कहा,“ मल्लिकार्जुन खड़गे जी को भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अध्यक्ष के रूप में उनकी नई जिम्मेदारी के लिए मेरी शुभकामनाएं। उनका आगे का कार्यकाल फलदायी हो।”
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता खड़गे बुधवार को पार्टी के नए अध्यक्ष निर्वाचित किए गए। उन्होंने अपने प्रतिद्वंद्वी शशि थरूर को 6,825 मतों के अंतर से पराजित किया। कांग्रेस के केंद्रीय चुनाव प्राधिकरण के प्रमुख मधुसूदन मिस्त्री ने मल्लिकार्जुन खरगे को निर्वाचित घोषित किया। उन्होंने बताया कि खरगे को 7,897 वोट मिले तथा थरूर को 1,072 वोट हासिल हुए।
ये भी पढ़ें – कांग्रेस अध्यक्ष चुने जाने के बाद बोले खड़गे, ‘सड़क से संसद तक लड़ना होगा’