सरस डेयरी अध्यक्ष के नेतृत्व में 1500 लीटर मिलावटी दूध किया नष्ट
अलवर। राजस्थान के अलवर शहर में सरस डेयरी अध्यक्ष विश्राम गुर्जर के नेतृत्व में शनिवार को 1500 लीटर मिलावटी दूध नष्ट किया। अलवर में पहले से ही मिलावटी दूध के खिलाफ अभियान चला रहे डेयरी अध्यक्ष विश्राम गुर्जर ने आज मिलावटी दूध के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की। अल सुबह टीम के साथ निकले सरस डेयरी …
अलवर। राजस्थान के अलवर शहर में सरस डेयरी अध्यक्ष विश्राम गुर्जर के नेतृत्व में शनिवार को 1500 लीटर मिलावटी दूध नष्ट किया। अलवर में पहले से ही मिलावटी दूध के खिलाफ अभियान चला रहे डेयरी अध्यक्ष विश्राम गुर्जर ने आज मिलावटी दूध के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की। अल सुबह टीम के साथ निकले सरस डेयरी अध्यक्ष विश्राम गुर्जर ने तिजारा के शेखपुर थाना क्षेत्र में भोंदू की ढाणी हमीराका में निजी डेयरी में जांच की जहां पाउडर और तेल के पीपे मिले।
ये भी पढ़ें – NASA: ISRO का सबसे बड़ा प्रोजेक्ट Nisar 2023 में होगा लांच
मौके पर ही पाउडर और तेल को मिलाने में काम में आने वाला ग्राइंडर भी मिला। जानकारी करने पर सामने आया कि पाउडर से मावा बनाकर दिल्ली और गुड़गांव भेजा जाता है। इस दौरान खाद्य निरीक्षक केशव गोयल के नेतृत्व में खाद्य निरीक्षकों की टीम भी मौजूद थी। जिसमें केसरी नंदन शर्मा लोकेश शर्मा हेमंत यादव अशोक लखेरा शामिल थे सरस डेयरी और खाद्य विभाग की टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई की। यहां पाउडर के सैंपल भी लिए गये।
इस दौरान टीम द्वारा एक टैंकर को पकड़ लिया गया। जांच करने पर टैंकर का दूध दूषित और मिलावटी निकला। मौके पर ही सरस डेयरी की टीम ने जांच की जिसमें दूध मानकों के अनुरूप नहीं पाया गया। जिसके बाद 1500 लीटर दूध का टैंकर खेतों के पास ले जाया गया और पूरे दूध को खेतों में बहा दिया गया।
ये भी पढ़ें – Kerala के राज्यपाल का फेसबुक अकाउंट हैक