‘पीएम मोदी डुप्लीकेट OBC और बहुरुपिया’, JDU अध्यक्ष के बयान से मचा सियासी घमासान
पटना। जनता दल यूनाइटेड (JDU) के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आपत्तिजनक बयान दिया है। उन्होंने पीएम मोदी को डुप्लीकेट ओबीसी (OBC) और बहुरुपिया बताया है। जेडीयू के एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि यह चाय बेचनेवाला ढोंगी है और इसे एक्सपोज करने की जरूरत …
पटना। जनता दल यूनाइटेड (JDU) के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आपत्तिजनक बयान दिया है। उन्होंने पीएम मोदी को डुप्लीकेट ओबीसी (OBC) और बहुरुपिया बताया है। जेडीयू के एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि यह चाय बेचनेवाला ढोंगी है और इसे एक्सपोज करने की जरूरत है।
ये भी पढ़ें- 17 अक्टूबर को पीएम मोदी अन्नदाताओं को देंगे 16,000 करोड़ रुपए का दिवाली गिफ्ट
ललन सिंह ने बीजेपी छोड़कर जेडीयू में आए लोगों से कहा कि आपने अच्छा काम किया कि जेडीयू में आ गए। क्योंकि बीजेपी गड़बड़ जगह है।
आदरणीय @LalanSingh_1 जी ने सही फरमाया। BJP अपने जन्मकाल से ही आरक्षण विरोधी पार्टी है। नागपुर में लगा भाजपा का नफ़रती टॉवर आरक्षण विरोधी, संविधान विरोधी, समता विरोधी, लोकतंत्र विरोधी और सौहार्द विरोधी गतिविधियों का देश का मुख्य केंद्र बिंदु है। pic.twitter.com/nERr0pyRwT
— Rashtriya Janata Dal (@RJDforIndia) October 15, 2022
ये तो डुप्लीकेट हैं- JDU अध्यक्ष
ललन सिंह ने अपने संबोधन में कहा-‘2014 के चुनाव में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी देश भर में घूम के कहते रहे कि हम अति पिछड़ा हैं।। अति पिछड़ा हैं । जबकि गुजरात में अति पिछड़ा वर्ग नहीं है वहां पिछड़ा वर्ग है और ये तो पिछड़ा वर्ग में भी नहीं थे। मुख्यमंत्री बनने के बाद इन्होंने अपने समाज को पिछड़ा वर्ग में शामिल कर लिया। ये तो डुप्लीकेट हैं। डुप्लीकेट आदमी देशभर में घूम-घूमकर कह रहा है कि हम अति पिछड़ा है।। अति पिछड़ा हैं।
ऐसे लोगों से बचने की जरूरत -ललन सिंह
उन्होंने कहा कि आप लोग गांव के आदमी हैं। गरीब लोग हैं। जानते हैं न बहरूपिया किसको कहते हैं? 12 दिन में 12 रूप दिखाता है। वो वही हैं। ये पूरी पार्टी बहुरुपिया है। ऐसे लोगों से बचने की जरुरत है। अतिपिछड़ा समाज ललन सिंह ने कहा-‘ये चाय बेचनेवाला ठोंगी है। इनको चाय भी बनाना आता है क्या? ऐसे ढोंगी को एक्सपोज करने की जरूरत है।’
ललन सिंह बोले कि महंगाई पर चर्चा नहीं होती है, लेकिन चीता पर की चर्चा जाती है। क्या चीता भूख मिटाएगा? उन्होंने कहा कि देश में जो रोजगार है, उसे खत्म किया जा रहा है। महंगाई पर केंद्र सरकार का कोई नियंत्रण नहीं है।
आदरणीय प्रधानमंत्री जी जाग जाएं, देश बेहाल है…..!
चीता भी आ ही गया है, अब मन की बात छोड़कर काम की बात, महंगाई और बेरोज़गारी की बात पर चर्चा करने की कृपा करें।
(इनमें से कुछ दरें तो पुरानी है, आज की दरें ज्ञात करें) pic.twitter.com/PQSqzBR5ZT
— Rajiv Ranjan (Lalan) Singh (@LalanSingh_1) October 15, 2022
JDU के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन(ललन) सिंह ने कहा कि BJP में रविशंकर प्रसाद, संजय जायसवाल, सुशील मोदी की हिम्मत है ये कहने का कि जो भाजपा आज है वो अटल बिहारी वाजपेयी, आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी का बनाया हुआ है? ये कह नहीं सकते हैं जिस दिन कहेंगे उस दिन इन्हें बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा।
ये भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर के शोपियां में आतंकवादियों ने की कश्मीरी पंडित की गोली मारकर हत्या, प्रदर्शन जारी