केंद्र ने सुप्रीम कोर्ट से कहा: चुनावी बॉण्ड राजनीतिक चंदे का पारदर्शी जरिया

केंद्र ने सुप्रीम कोर्ट से कहा: चुनावी बॉण्ड राजनीतिक चंदे का पारदर्शी जरिया

नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने उच्चतम न्यायालय को शुक्रवार को बताया कि चुनावी बॉण्ड योजना राजनीतिक चंदे का सर्वथा पारदर्शी जरिया है तथा इसके माध्यम से काला धन या बिना हिसाब का धन प्राप्त करना असंभव है। चुनावी चंदे में पारदर्शिता लाने के प्रयास के तहत राजनीतिक दलों को दी जाने वाली नकद राशि के …

नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने उच्चतम न्यायालय को शुक्रवार को बताया कि चुनावी बॉण्ड योजना राजनीतिक चंदे का सर्वथा पारदर्शी जरिया है तथा इसके माध्यम से काला धन या बिना हिसाब का धन प्राप्त करना असंभव है। चुनावी चंदे में पारदर्शिता लाने के प्रयास के तहत राजनीतिक दलों को दी जाने वाली नकद राशि के विकल्प के तौर पर बॉण्ड की शुरुआत की गयी है।

ये भी पढ़ें – पानी की टंकी पर चढ़े राहुल गांधी, लहराया तिरंगा, बोले- एकता का है प्रतीक

केंद्र सरकार की ओर से पेश सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने न्यायमूर्ति बी. आर. गवई और न्यायमूर्ति बी. वी. नागरत्ना की पीठ के समक्ष दलील दी, ‘‘चंदा पाने का यह तरीका बहुत ही पारदर्शी है। हम चरण-दर-चरण इसकी व्याख्या करेंगे। अब काला धन या बेहिसाब धन प्राप्त करने असंभव है।’’ देश की शीर्ष अदालत ‘एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स’ (एडीआर) और मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी तथा कुछ अन्य याचिकाकर्ताओं द्वारा दायर जनहित याचिकाओं पर सुनवाई कर रही थी।

एडीआर की ओर से पैरवी कर रहे वकील प्रशांत भूषण ने गत पांच अप्रैल को तत्कालीन प्रधान न्यायाधीश एन वी रमण के समक्ष इस मामले को रखा था और कहा था कि यह बहुत महत्वपूर्ण विषय है तथा इस पर तत्काल सुनवाई होनी चाहिए। उच्चतम न्यायालय ने याचिका पर सुनवाई के लिए सहमति जताई थी, हालांकि यह मामला किसी अदालत के समक्ष नहीं आया।

भूषण ने गत चार अक्टूबर को न्यायालय से आग्रह किया था कि इस मामले पर तत्काल सुनवाई की जाए और केंद्र सरकार को निर्देश दिया जाए कि मामले के लंबित रहने के दौरान चुनावी बॉण्ड की बिक्री न की जाए। याचिकाकर्ताओं में से एक की ओर से पेश वरिष्ठ अधिवक्ता कपिल सिब्बल ने कहा कि यह मुद्दा वृहद पीठ को सौंपा जाना चाहिए।

न्यायालय ने कहा कि वह छह दिसंबर को इस पर गौर करेगा कि चुनावी बॉण्ड के जरिये राजनीतिक दलों को चंदा मिलने के प्रावधान वाले कानूनों को चुनौती देने वाली याचिकाओं को सुनवाई के लिए वृहद पीठ को भेजा जाए या नहीं। शीर्ष अदालत ने कहा कि यह महत्वपूर्ण मामला है, जिसकी विस्तृत सुनवाई की आवश्यकता है। इसके साथ ही इसने अटॉर्नी जनरल और सॉलिसिटर जनरल से इस मामले में सहयोग मांगा।

ये भी पढ़ें – SYL नहर विवाद: पंजाब एवं हरियाणा के मुख्यमंत्री की हुई बैठक, खट्टर बोले- नहीं बनी सहमति

ताजा समाचार

Sambhal News | संभल बवाल में Ziaurrahman Barq पर मुकदमा। Akhilesh Yadav की लोकसभा स्पीकर से मुलाकात
कांग्रेस के इन नेताओं ने दी संविधान दिवस की बधाई, इसकी रक्षा के लिए संकल्प दोहराने का लोगों से किया आह्वान 
Kanpur: अब हैलट अस्पताल के सामने लगने वाले जाम के झाम से मिलेगी मुक्ति, गेट के सामने फुट ओवर ब्रिज बनाने की पहल शुरू
AUS vs IND : एडिलेड टेस्ट के लिए टीम में बदलाव नहीं करेगा ऑस्ट्रेलिया, मिशेल मार्श की फिटनेस पर नजरें
कानपुर में आठ घंटे Digital Arrest रहा युवक: दिल्ली आयकर विभाग का अफसर बनकर साइबर ठगों ने की वीडियो कॉलिंग, ये करने पर हुआ शक 
Bareilly: हाउस अरेस्ट हुए सपा जिलाध्यक्ष, संभल जाने से रोका...पुलिस ने जमाया डेरा