शाहजहांपुर: जेल अधीक्षक की पहल से बंदी दंपतियों को कराया गया चांद का दीदार

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

शाहजहांपुर, अमृत विचार। जेल अधीक्षक मिजाजी लाल की पहल से पहली बार कारागार में बंद 20 दंपतियों को करवा चौथ पूजन की छूट दी गई। महिला बंदियों को पूजन और सिंगार का सामान भी उपलब्ध कराया गया। यह भी पढ़ें- शाहजहांपुर: लव योर आईज, सेव योर आईज के नारों से गूंजा खिरिया गांव जेल अधीक्षक …

शाहजहांपुर, अमृत विचार। जेल अधीक्षक मिजाजी लाल की पहल से पहली बार कारागार में बंद 20 दंपतियों को करवा चौथ पूजन की छूट दी गई। महिला बंदियों को पूजन और सिंगार का सामान भी उपलब्ध कराया गया।

यह भी पढ़ें- शाहजहांपुर: लव योर आईज, सेव योर आईज के नारों से गूंजा खिरिया गांव

जेल अधीक्षक ने बताया कि करवा चौथ के दिन सुबह से ही महिला बैरक में खुशी का माहौल नजर आया। 26 बंदी महिलाओं ने करवा चौथ पूजन की तैयारी की, दिनभर निर्जला व्रत रखा। रात्रि में चंद्रोदय के समय 20 महिला बंदियों, जिनके पति भी जेल में है, उन्हें चांद का दीदार करवा कर पूजन करवाया। इतना ही नहीं दिन में मिलाई के समय महिलाओं को उनके पतियों के साथ बिठाकर व्रत पूजन तिलक करवाया गया। इससे महिला व पुरुष बंदियों के चेहरे खिल उठे।

यह भी पढ़ें- शाहजहांपुर: सुहागिनों ने चंद्रदेव का पूजन कर मांगा अक्षय सुहाग

संबंधित समाचार