IGNCA: अकादमिक सहयोग के लिये मंगोलिया की संस्थाओं के साथ समझौता पर किए हस्ताक्षर 

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

नयी दिल्ली। इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र (आईजीएनसीए) ने अकादमिक सहयोग बढ़ाने के उद्देश्य से मंगोलिया की कुछ संस्थाओं के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं। आईजीएनसीए के एक बयान में यह जानकारी दी गई है। बयान के अनुसार, आईजीएनसीए ने मंगोलिया की चार प्रमुख संस्थाओं- नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ मंगोलिया, मंगोलियन एकेडमी ऑफ साइंसेस, …

नयी दिल्ली। इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र (आईजीएनसीए) ने अकादमिक सहयोग बढ़ाने के उद्देश्य से मंगोलिया की कुछ संस्थाओं के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं। आईजीएनसीए के एक बयान में यह जानकारी दी गई है। बयान के अनुसार, आईजीएनसीए ने मंगोलिया की चार प्रमुख संस्थाओं- नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ मंगोलिया, मंगोलियन एकेडमी ऑफ साइंसेस, गान देन टेक्निकल मोनेस्ट्री और जानबाजार बुद्धिस्ट यूनिवर्सिटी ऑफ मंगोलिया के साथ अनुबंध किया है।

भारत की ओर से इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र के सदस्य सचिव डॉ. सच्चिदानंद जोशी ने समझौतों पर हस्ताक्षर किए। जोशी ने इस अवसर पर कहा कि यह भारत के मंगोलिया के प्रति प्रेम और सद्भाव का प्रतीक है तथा दोनों देश मिलकर विश्व शांति की दिशा में महत्वपूर्ण कार्य कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें – By-Election: कांग्रेस ने पूर्व सांसद जय प्रकाश को दिया टिकट, कुलदीप बिश्नोई के बेटे से टक्कर

संबंधित समाचार