Kanpur Leopard Attack : ग्रामीणों पर तेंदुआ का हमला, भगदड़ में दो घायल

Kanpur Leopard Attack : ग्रामीणों पर तेंदुआ का हमला, भगदड़ में दो घायल

अमृत विचार, कानपुर । बिधनू के घाटू खेड़ा गांव में रविवार को एक तेंदुआ घुस आया। गांव के बाहर एक बरामदे में बैठे कुछ ग्रमीणों पर तेंदुआ ने हमला कर दिया। जिससे दहशत में गिरे दो ग्रामीण घायल हो गए। ग्रामीणों ने इस दौरान तेंदुआ से मोर्चा लिया और लाठी लेकर दौड़ा लिया। जिससे तेंदुआ …

अमृत विचार, कानपुर । बिधनू के घाटू खेड़ा गांव में रविवार को एक तेंदुआ घुस आया। गांव के बाहर एक बरामदे में बैठे कुछ ग्रमीणों पर तेंदुआ ने हमला कर दिया। जिससे दहशत में गिरे दो ग्रामीण घायल हो गए। ग्रामीणों ने इस दौरान तेंदुआ से मोर्चा लिया और लाठी लेकर दौड़ा लिया। जिससे तेंदुआ उल्टे पाव जंगल की ओर भाग गया। तेंदुआ होने की जानकारी पर पूरे गांव में दहशत बनी हुई है। बताया जा रहा है कि तेज बारिश के चलते तेंदुआ जंगल के रास्ते गांव में घुस आया था।

घाटूखेड़ा निवासी किसान जसराम ने बताया कि रविवार रात करीब साढ़े सात बजे बारिश के दौरान दरवाजे पर भैंस का दूध निकाल रहे थे। घर के बरामदे में गांव के करीब आधा दर्जन लोग बैठे हुए थे। तभी अचानक खेतों की ओर से आये एक तेंदुआ ने भैंस के सामने खड़ा हो गया। जिसे देख भैंस उछलने लगी। तभी जसराम की नजर तेंदुए पर पड़ी तो तेंदुआ उनकी ओर बढ़ा। जिसपर वह चीखते हुए बरामदे की ओर भागे और गिरकर घायल हो गए। तेंदुआ देख तख्त पर बैठे ग्रामीण भागने लगे। भगदड़ में ग्रामीण जसराम और अमृत यादव घायल हो गए।

ग्रामीणों ने किया सामना

गांव में तेंदुआ घुसने की जानकारी पर ग्रामीण घरों से लाठी और लाइसेंसी बंदूकें लेकर तेंदुए का सामना किया। ग्रामीणों की भीड़ देख तेंदुआ उल्टा जंगल की ओर भाग गया। तेंदुआ दिखने के बाद गांव के लोगों के साथ आसपास क्षेत्र में दहशत फैल गई है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने कीचड़ में बने पंजों के निशानों की फोटो खींचकर वन विभाग अधिकारियों को भेजी।

जिसपर अधिकारियों ने तेंदुए के पंजों की पुष्टि की है। थाना प्रभारी योगेश कुमार ने बताया कि सुरक्षा के लिहाज से गांव में पुलिस लगा दी गई है। वन विभाग अधिकारियों को जानकारी दे दी गई है। ग्रामीणों से सतर्क रहने को कहा गया है।

यह भी पढ़ें:- बहराइच: किसान पर बाघ ने किया हमला, हालत गंभीर

ताजा समाचार

KKR vs GT IPL- 2025 : शुभमन गिल की दमदार पारी से कोलकत्ता नाइट राइडर्स को मिली हार, 39 रनों से जीता मैच
सेवा व त्याग भारत की पहचान, लखनऊ में बोले दत्तात्रेय होसबाले, गोरक्ष-अवध प्रांत के कार्यकर्ताओं को सीएम ने किया सम्मानित, जताया आभार
Amethi Crime News : मुर्गी फार्म की रखवाली कर रहे चौकीदार की गला रेत कर हत्या, धड़ से अलग हुआ सिर
लखनऊ : कोलंबो में एशियन सोशलिस्ट कॉन्फ्रेंस को संबोधित करेंगे दीपक मिश्र
Bokaro encounter : एक करोड़ के इनामी शीर्ष माओवादी विवेक समेत 8 नक्सली ढ़ेर, हथियार बरामद
Kanpur: पीएम मोदी की जनसभा के लिये पार्षदों को दिया गया लक्ष्य; हर वार्ड से 500 लोगों को लाएं, स्वच्छता अभियान भी चलेगा