चित्रकूट: ग्रामोदय मेले में आएंगी केंद्र और प्रदेश सरकार की हस्तियां, प्रदर्शनी और गोष्ठी में दी जायेगी जानकारी
चित्रकूट, अमृत विचार। ग्रामोदय से राष्ट्रोदय की अवधारणा पर रविवार से दीनदयाल परिसर में लगने वाले चार दिवसीय ग्रामोदय मेले में केंद्र सरकार के अलावा उप्र, मप्र और उत्तराखंड के कई मंत्री आएंगे। आयोजकों के अनुसार, इस मेले के उद्घाटन में रविवार को केंद्रीय कौशल विकास एवं उच्च शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, जलशक्ति मंत्री गजेंद्र …
चित्रकूट, अमृत विचार। ग्रामोदय से राष्ट्रोदय की अवधारणा पर रविवार से दीनदयाल परिसर में लगने वाले चार दिवसीय ग्रामोदय मेले में केंद्र सरकार के अलावा उप्र, मप्र और उत्तराखंड के कई मंत्री आएंगे।
आयोजकों के अनुसार, इस मेले के उद्घाटन में रविवार को केंद्रीय कौशल विकास एवं उच्च शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, उत्तर प्रदेश के सूक्ष्म लघु और मध्यम उद्यम मंत्री राकेश सचान, मध्यप्रदेश के सूक्ष्म लघु और मध्यम उद्यम व विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा, खनिज मंत्री बृजेंद्र प्रताप सिंह, संस्कृति, पर्यटन मंत्री ऊषा ठाकुर, पंचायत व ग्रामीण विकास राज्य मंत्री रामखेलावन पटेल आएंगे। इनके अलावा उत्तराखंड सरकार के चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत भी मौजूद रहेंगे।
चार दिवसीय मेले में अलग-अलग विषयों पर सेमिनार, परिचर्चा, गोष्ठियां और सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होंगे। नौ अक्टूबर को मेला परिसर में सुबह साढ़े नौ बजे पूजन कर ग्रामोदय मेला का शुभारंभ किया जाएगा। चार दिवसीय ग्रामोदय मेले एवं शरदोत्सव का समापन 12 अक्टूबर को शाम चार बजे मुख्य पंडाल से किया जाएगा। आयोजकों ने बताया कि मेले में तीन मंडप नानाजी मंडप, दीनदयाल मंडप और अब्दुल कलाम मंडप होंगे, जिनमें सरकार की योजनाओं और उपलब्धियों के अलावा कल्याणकारी कामों की जानकारी दी जाएगी।
ये भी पढ़ें-पीलीभीत: चौकीदार को बंधक बनाकर पटाखे की दुकान में लूटपाट, जांच में जुटी पुलिस
