बरेली: पटना जाएंगे तौकीर रजा खान, जुलूस-ए-मोहम्मदी का करेंगे नेतृत्व

बरेली, अमृत विचार। आईएमसी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने पार्टी प्रमुख मौलाना तौकीर रजा खान का जन्म दिन इत्तेहाद दिवस के रूप में मनाया। आईएमसी मीडिया प्रभारी मुनीर इदरीसी ने बताया कि 7 अक्टूबर को आईएमसी प्रमुख मौलाना तौकीर रजा खां की यौमे पैदाइश का दिन है। यह भी पढ़ें- बरेली: जर्जर आवासों का नरमू के …
बरेली, अमृत विचार। आईएमसी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने पार्टी प्रमुख मौलाना तौकीर रजा खान का जन्म दिन इत्तेहाद दिवस के रूप में मनाया। आईएमसी मीडिया प्रभारी मुनीर इदरीसी ने बताया कि 7 अक्टूबर को आईएमसी प्रमुख मौलाना तौकीर रजा खां की यौमे पैदाइश का दिन है।
यह भी पढ़ें- बरेली: जर्जर आवासों का नरमू के पदाधिकारियों ने किया निरीक्षण
साथ ही 7 अक्टूबर 2000 में आईएमसी की स्थापना की गई थी। ईद मिलादुन्नबी की व्यस्तता के चलते इस साल स्थापना दिवस सादगी के साथ मनाय गया। जल्द ही बड़ी बैठक का ऐलान किया जाएगा। उन्होंने बताया कि तौकीर रजा शुक्रवार को बिहार के लिए रवाना हुए। पटना में वह जुलूस-ए-मोहम्मदी की कयादत (नेतृत्व) करेंगे।
आईएमसी प्रमुख के जन्म दिन पर डा. नफीस खान, नदीम खान, मुनीर इदरीसी, अफजाल बेग, साजिद सक्लैनी, तकदीरूल हसन, सलीम खान, एम इकबाल, मौलाना एहसानुल हक चतुर्वेदी, गोलू मिर्जा, फरहत खान, शमशाद बाबूजी, नबी रजा, जावेद खान, फरहान रजा खान, नोमान रजा खान अथर खान, रईस रजा, रईस कुरैशी, मौलाना जीशान, कामरान अहमद आदि मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें- बरेली: इज्जतनगर रेल मंडल को मिलीं नई डीआरएम, पदभार ग्रहण करेंगी रेखा यादव