Video: जब दीवार पर चढ़ने लगा सांप, वीडियो देख लोग बोले- O Teri! ये तो Nokia वाला है

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

Viral Videos: सोशल मीडिया पर आए दिन जहरीला सांपों का वीडियो (Videos) वायरल होते रहते हैं। सांपों के वीडियोज देखने के लिए लोग बेचैन रहते हैं। लेकिन इस बीच एक सांप का वीडियो लोगो को कुछ और हीं याद दिला रहा है। क्लिप में सांप को ईंट की दीवार पर चढ़ते हुए दिखाया गया है। …

Viral Videos: सोशल मीडिया पर आए दिन जहरीला सांपों का वीडियो (Videos) वायरल होते रहते हैं। सांपों के वीडियोज देखने के लिए लोग बेचैन रहते हैं। लेकिन इस बीच एक सांप का वीडियो लोगो को कुछ और हीं याद दिला रहा है। क्लिप में सांप को ईंट की दीवार पर चढ़ते हुए दिखाया गया है। ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

ये भी पढ़ें- Viral Video: हवा में उड़कर खाने की डिलीवरी करता है ये डिलीवरी बॉय, मिनटों में पहुंचा देगा आपके घर तक, देखें वीडियो

नोकिया के स्नेक गेम की आई याद
इसी तरह हाल ही में एरिजोना के कोरोनाडो नेशनल मेमोरियल में एक सोनोरन माउंटेन किंग्सनेक का वीडियो वायरल हुआ है। इस वीडियो में सांप ईंट की दीवार पर चढ़ते हुए देखा जा सकता है। इस वीडियो को देख लोगों को नोकिया वाले स्नेक गेम की याद आ रही है।

वीडियो में भूरे रंग एक सांप दिखाई दे रहा है, जो इंटों के बीच बनी दरारों के जरिए ऊपर की ओर चढ़ रहा। इस भूरे रंग के सांप के बीच-बीच में सफेद रंग की धारियां भी बनी हुई हैं।  इस वीडियो को कई लोग शेयर कर चुके हैं।

वीडियो में जिस तरह से सांप दीवार पर रेंग रहा है, उससे कई यूजर्स को नोकिया मोबाइल में आने वाले स्नेक गेम की याद आ गई। बता दें कि स्नेक गेम काफी लोकप्रिय गेम था, जोकि नोकिया के शुरुआत वाले फोन्स में आता था। एक यूजर ने लिखा, ‘मैं यह गेम अपने नोकिया मोबाइल पर खेलता था। हालांकि, ग्राफिक्स उतने अच्छे नहीं हुआ करते थे।’

ये भी पढ़ें- नौकरी के लिए अजब-गजब शर्त! कहीं चाहिए पतली कमर, कहीं Toilet की भी इजाजत नहीं

संबंधित समाचार