बांदा: सीएमओ के ट्रांसफर की मांग लेकर राज्यमंत्री को सौंपा ज्ञापन

बांदा, अमृत विचार। मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय में भ्रष्टाचार समेत 21 सूत्रीय मांगों को लेकर चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण संयुक्त कर्मचारी महासंघ के बैनर तले कर्मचारियों का बेमियादी अनशन लगातार जारी है। अनशन को तवज्जो न दिए जाने से पर स्वास्थ्य कर्मियों ने जलशक्ति राज्यमंत्री को ज्ञापन देकर सीएमओ के स्थानांतरण और समस्याओं के निराकरण …
बांदा, अमृत विचार। मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय में भ्रष्टाचार समेत 21 सूत्रीय मांगों को लेकर चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण संयुक्त कर्मचारी महासंघ के बैनर तले कर्मचारियों का बेमियादी अनशन लगातार जारी है। अनशन को तवज्जो न दिए जाने से पर स्वास्थ्य कर्मियों ने जलशक्ति राज्यमंत्री को ज्ञापन देकर सीएमओ के स्थानांतरण और समस्याओं के निराकरण की मांग की।
मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय परिसर में चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण संयुक्त कर्मचारी महासंघ की अगुवाई में कर्मचारियों का बेमियादी अनशन 11वें दिन गुरुवार को भी जारी रहा। जोरदार नारेबाजी के बीच संगठन पदाधिकारी अंजना वर्मा व अर्चना वर्मा को प्रभा त्रिपाठी और माया सिंह ने माल्यार्पण कर अनशन पर बैठाया। सीएमओ द्वारा अनशन को तवज्जो न दिए जाने से कर्मचारियों में आक्रोश लगातार बढ़ता जा रहा है।
कर्मचारियों ने आरोप लगाया कि कार्यालय में भ्रष्टाचार चरम पर है। सीएमओ की इस पर मौन स्वीकृति है। स्थाई करण, एसीपी, टीकाकरण भुगतान, बोनस, डीए, एरियर सहित तमाम देयकों को भुगतान समय से नहीं किया गया है। कर्मचारी सीएमओ की कार्यशैली से काफी आहत हैं। संघ अध्यक्ष अवधेश कुमार सिंह व मंत्री राजकिशोर मिश्रा ने आरोप लगाया कि सीएमओ कार्यालय भ्रष्टाचार का केंद्र बना हुआ है। मुट्ठी गर्म किए बगैर कर्मचारियों का भुगतान नहीं किया जाता। चेतावनी दी कि 21 सूत्रीय मांगों का शीघ्र निराकरण न किया गया तो कर्मचारी आरपार की लड़ाई लड़ेंगे।
उधर, महासंघ पदाधिकारियों ने जलशक्ति राज्यमंत्री रामकेश निषाद को ज्ञापन देकर मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार की उच्च स्तरीय जांच कराने और सीएमओ के स्थानांतरण की मांग की। इस मौके पर आशा मिश्रा, दिलीप कुमार, फूलचंद्र निषाद, भानुमती दुबे, सुशीला गुप्ता, अमित गुप्ता, सुनैना अवस्थी, सुशील तिवारी, संजय शुक्ला आदि उपस्थित रहे।
ये भी पढ़ें-AKTU ने जारी किया अतिरिक्त कैरीओवर परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र