बरेली: मेयर और पूर्व विधायक की मौजूदगी में शस्त्र पूजन में चलीं ताबड़तोड़ गोलियां
बरेली, अमृत विचार। विजयदशमी के मौके पर पंजाबी संगठन उत्तर प्रदेश की ओर से बुधवार सुबह मॉडल टाउन स्थित हरि मंदिर परिसर में हुए शस्त्र पूजन के कार्यक्रम में पिस्टल, बंदूकों से हर्ष फायरिंग की गई। जबकि हर्ष फायरिंग पर रोक लगी है। मेयर डा. उमेश गौतम और एक पूर्व विधायक की मौजूदगी में ताबड़तोड़ …
बरेली, अमृत विचार। विजयदशमी के मौके पर पंजाबी संगठन उत्तर प्रदेश की ओर से बुधवार सुबह मॉडल टाउन स्थित हरि मंदिर परिसर में हुए शस्त्र पूजन के कार्यक्रम में पिस्टल, बंदूकों से हर्ष फायरिंग की गई। जबकि हर्ष फायरिंग पर रोक लगी है। मेयर डा. उमेश गौतम और एक पूर्व विधायक की मौजूदगी में ताबड़तोड़ गोलियां चलाई गईं। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इससे तमाम भाजपा और व्यापारी नेता पुलिस की रडार पर आ गए हैं। वीडियो में कई नेता फायर करते दिख रहे हैं।
ये भी पढ़ें – बरेली: मंडलायुक्त ने किया स्मार्ट सिटी के अंतर्गत विभिन्न विकास कार्यों का निरीक्षण
यह वीडियो डीजीपी, एसएसपी समेत शासन के कई अधिकारियों को ट्विट कर दिया गया। इससे पहले प्रकरण में शासन से कार्रवाई के निर्देश मिलते, उससे पहले ही बारादरी पुलिस ने अज्ञात में भाजपा और व्यापारी नेताओं के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर ली। वीडियो में सभी के चेहरे स्पष्ट दिखने के बावजूद पुलिस के नाम न खोलने को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं। हालांकि, यह माना जा रहा है कि विवेचना में पुलिस भाजपा और व्यापारी नेताओं के नाम खोल सकती है।
मॉडल टाउन चौकी पर तैनात सिपाही बलवीर के अनुसार बुधवार सुबह उन्हें सूचना मिली कि हरि मंदिर में फायरिंग की जा रही है। वह साथी के साथ वहां पहुंचे तो वहां कोई नहीं मिला। इसके बाद सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें भाजपा से जुड़े कुछ नेता समेत व्यापारी वहां पर खुलेआम ताबड़तोड़ फायरिंग करते दिख रहे थे। बंदूक, पिस्टल, रिवाल्वर, दो नाली समेत कई लाइसेंसी असलहों से वहां फायरिंग की गई। वीडियो में कुछ लोग एक दूसरे को नाम लेकर गोली चलाने के लिए बुला रहे थे। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने अज्ञात में भाजपा और व्यापारी नेताओं के खिलाफ हर्ष फायरिंग करने के आरोप में रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
अचानक गोलियां चलीं तो सकते में आ गए आसपास के लोग
– हरि मंदिर परिसर में सुबह अचानक शस्त्र पूजन के बाद पिस्टल, रिवाल्वर व बंदूकों से गोलियां चलने की आवाज गूंजी तो आसपास के लोग सकते में आ गए। इस बीच किसी ने मॉडल टाउन पुलिस चौकी में फोन करके मंदिर में फायरिंग होने की सूचना दी।
दो वीडियो हो रहे वायरल
हर्ष फायरिंग के दो वीडियो वायरल हो रहे हैं। इसमें एक वीडियो में जो लोग फायरिंग कर रहे हैं, वह शहर के जाने माने भाजपा और व्यापारी नेता हैं। वहीं दूसरे वीडियो में मेयर डा. उमेश गौतम भी गोलियां चलाने वालों के साथ नजर आ रहे हैं।
हरि मंदिर में हर्ष फायरिंग का वीडियो वायरल हुआ है। इसमें कुछ लोग गोलियां चलाते हुए दिख रहे हैं। मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है। गोलियां चलाने वालों की पहचान की जा रही है।- राहुल भाटी, एसपी सिटी
ये भी पढ़ें – बरेली: फेसबुक पर भड़काऊ पोस्ट डालने पर हिन्दू समुदाय के लोग भड़के, सभासद के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज
