बरेली: युवाओं में खादी का क्रेज, खूब भा रहे खादी से बने उत्पाद

बरेली: युवाओं में खादी का क्रेज, खूब भा रहे खादी से बने उत्पाद

बरेली,अमृत विचार। महात्मा गांधी ने जिस खादी की नींव रखी थी वह खादी अभी भी लोगों की पसंद है। हर मौसम में इसकी डिमांड बढ़ती जा रही है आधुनिकता के इस युग में युवाओं में इसका क्रेज बढ़ता जा रहा है। जहां एक तरफ फैशन के इस माहौल में जींस टीशर्ट का प्रचलन बढ़ गया …

बरेली,अमृत विचार। महात्मा गांधी ने जिस खादी की नींव रखी थी वह खादी अभी भी लोगों की पसंद है। हर मौसम में इसकी डिमांड बढ़ती जा रही है आधुनिकता के इस युग में युवाओं में इसका क्रेज बढ़ता जा रहा है। जहां एक तरफ फैशन के इस माहौल में जींस टीशर्ट का प्रचलन बढ़ गया है तो उससे हटकर खादी के कपड़े बॉस के उत्पादों की डिमांड भी कम नहीं हुई है।

ये भी पढ़ें:-बरेली: राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर पुलिस लाइन में श्रद्धा सुमन अर्पित

इस दौरान गांधी आश्रम के प्रबन्धक पूर्ण देव तिवारी ने बताया गांधी जी चरखा कात कर सूत निकालते थे। और खादी के कपड़े पहनते थे।उस खादी ने अभी भी अपनी पहचान नहीं खोई नहीं है आधुनिकता के इस दौर में खादी की पहचान और बढ़ती जा रही है।लोगों को हर मौसम में यह पसंद आ रहे हैं।

ये भी पढ़ें:-बरेली: डीएम ने कहा- ईद मिलादुन्नबी एवं वाल्मीकि जयंती पर न डालें नई परंपरा