कानपुर: किराए पर कमरा लेकर छाप रहे थे सौ-सौ के नोट, पुलिस ने दो को किया गिरफ्तार, 42 हजार के नकली नोट बरामद

कानपुर: किराए पर कमरा लेकर छाप रहे थे सौ-सौ के नोट, पुलिस ने दो को किया गिरफ्तार, 42 हजार के नकली नोट बरामद

कानपुर, अमृत विचार। कानपुर आउटर पुलिस ने किराए पर कमरा लेकर सौ-सौ के नकली नोट छापने वाले दो लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने पकड़े गए एक किशोर और एक युवक के पास से प्रिंटिंग मशीन और 42 हजार के नकली नोट भी बरामद किए हैं। दोनों शहर के बर्रा में रह रहे थे। …

कानपुर, अमृत विचार। कानपुर आउटर पुलिस ने किराए पर कमरा लेकर सौ-सौ के नकली नोट छापने वाले दो लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने पकड़े गए एक किशोर और एक युवक के पास से प्रिंटिंग मशीन और 42 हजार के नकली नोट भी बरामद किए हैं। दोनों शहर के बर्रा में रह रहे थे। दोनों की दीवाली व अन्य त्योहार में नकली नोट को खपाने की योजना थी।

कानपुर आउटर एसपी तेज स्वरूप सिंह ने बताया कि ईडब्ल्यूएस वरुण बिहार बर्रा-8 निवासी विभू यादव और एक किशोर को गिरफ्तार किया गया है। दोनों ही किराए पर कमरा लेकर नकली नोट बना रहे थे। दोनों ने पूछताछ में बताया कि वह अब तक तीन लाख के नोट बनाकर बाचार में चला चुके हैं।

एसपी आउटर ने बताया कि दोनों तीन महीने से सौ रुपये के नकली नोट छापने का काम कर रहे थे। दीवाली के त्योहार में नकली नोट बाजार में खपाने की तैयारी थी।

एक हाईस्कूल फेल तो दूसरा पॉलीटेक्निक का छात्र
गिरफ्तार किया गया एक आरोपित हाईस्कूल फेल है साथ ही साथी विभू यादव पॉलीटेक्निक का छात्र है। पूछताछ में सामने आया कि हाईस्कूल फेल किशोर ऑनलाइन गेम में छह लाख रुपये हार गया था, इसके बाद उसने साथी के साथ मिलकर नकली नोट बनाने का काम शुरू किया था।

ये भी पढ़ें-इटावा: हक के लिए हवन, दुआओं के लिए उठे हाथ …बिना वेतन के विजय उत्सव मनाएंगे कर्मचारी

ताजा समाचार

शाहजहांपुर: 15 साल पुरानी रंजिश में युवक की हत्या, लाठी-डंडों से पीटा...दोनों पैरों में मारी गोलियां
शिवनेरी किले में मधुमक्खियों का हमला, 60 लोग घायल
एसजीपीजीआई: दिल की गंभीर बीमारी से ग्रसित युवती को दिया नया जीवन, ब्रेन स्ट्रोक ने कर दी थी हालत नाजुक
Kanpur में सिपाहियों को जान से मारने का प्रयास: गहरे पानी में नहाने से रोका तो दबंगों ने किया पथराव, तीन घायल, हैलट में भर्ती
Kanpur में दुष्कर्म पीड़िता का वीडियो किया वायरल, आरोपी बोला- 'मुकदमा वापस लो वर्ना सुसाइड करने पर मजबूर कर दूंगा'
बहराइच: जहरखुरानी गिरोह का शिकार हुआ युवक, तीन दिन से पड़ा था सड़क किनारे