इटावा: डॉ. बन्ने मियां का सालाना उर्स अदबो एहतराम के साथ हुआ संपन्न
इटावा, अमृत विचार। मोहल्ला साबितगंज स्थित दरगाह चिश्तिया नईमिया में हजरत डॉ. एनुन नईम उर्फ डॉ. बन्ने मियां चिश्ती रह. अलैह का एक दिवसीय सालाना उर्स मुबारक हजरत सैयद मुहम्मद अख्तर मियां की सरपरस्ती व डॉ. मो. शोएब चिश्ती नईमी की देखरेख लमें अदबो एहतराम के साथ सम्पन्न हुआ। उर्स का शुभारंभ नमाजे जौहर के …
इटावा, अमृत विचार। मोहल्ला साबितगंज स्थित दरगाह चिश्तिया नईमिया में हजरत डॉ. एनुन नईम उर्फ डॉ. बन्ने मियां चिश्ती रह. अलैह का एक दिवसीय सालाना उर्स मुबारक हजरत सैयद मुहम्मद अख्तर मियां की सरपरस्ती व डॉ. मो. शोएब चिश्ती नईमी की देखरेख लमें अदबो एहतराम के साथ सम्पन्न हुआ।
उर्स का शुभारंभ नमाजे जौहर के बाद कुरान ख़्वानी के साथ हुआ। रुस्तम अली जयपुर, सिराज अहमद, हादी हसन, नूर हसन ने चादर पोशी कर सन्दल शरीफ पेश किया। इशां की नमाज के बाद कुरान शरीफ की तिलावत से जश्ने ईद मीलादुन्नबी का आयोजन हुआ। उर्स में सैयद अख्तर मियां चिश्ती सज्जादा नशीन आस्ताना आलिया फफूंद ने डॉ. बन्ने मियां के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा डॉक्टर साहब के पीरो मुर्शिद ने डॉ बन्ने मियां का राज खोल दिया था। खुदा की कसम डॉक्टर बन्ने मियां एक वली थे। हजारों लोगों ने उनके करिश्मे देखे हैं। मौलाना जाहिद रजा, मौलाना वाजिद अली ने भी विचार रखे। इसके बाद महफिले समां का आयोजन हुआ जिसमें कव्वाल दिलशाद समां बांधी। अंत मे कुल शरीफ हुआ।
लंगर की व्यवस्था डॉ. मो. शोएब चिश्ती नईमी सज्जादा नशीन दरगाह चिश्तिया नईमिया द्वारा की गई हजारों लोगों ने लंगर ग्रहण किया। उर्स में लोगों का भारी हुजूम उमड़ा। उर्स में हिन्दू मुस्लिम एकता देखने को मिली, पूर्व मंत्री उ.प्र. सरकार राम प्रसाद सविता ने भी दरगाह पर चादर चढाकर मन्नत मांगी। अंत मे डॉ. मो. शोएब चिश्ती नईमी ने उर्स में आने वालों का आभार व्यक्त किया।
ये भी पढ़ें-अयोध्या: शिक्षक साथी के रुप में चयनित होगें सेवानिवृत्त शिक्षक, करेगें निगरानी
