हल्द्वानी: मतीन बोले संघर्ष के बल पर सपा को बनाएंगे मजबूत

हल्द्वानी, अमृत विचार। समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रभारी अब्दुल मतीन सिद्दीकी ने लखनऊ में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मुलाकात की और उन्हें ऋषिकेश के अंकिता भंडारी हत्याकांड के साथ ही राज्य के कानून-व्यवस्था की जानकारी दी। उन्होंने पुन: पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने पर अखिलेश यादव को बधाई दी। साथ ही राज्य …
हल्द्वानी, अमृत विचार। समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रभारी अब्दुल मतीन सिद्दीकी ने लखनऊ में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मुलाकात की और उन्हें ऋषिकेश के अंकिता भंडारी हत्याकांड के साथ ही राज्य के कानून-व्यवस्था की जानकारी दी। उन्होंने पुन: पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने पर अखिलेश यादव को बधाई दी। साथ ही राज्य में सपा को मजबूत करने का भरोसा दिलाया।
राष्ट्रीय अध्यक्ष से मुलाकात के बाद प्रदेश प्रभारी अब्दुल मतीन सिद्दीकी ने कहा कि राज्य में कानून व्यवस्था पूरी तरह से दम तोड़ रही है और अपराधी बेखौफ हैं। उन्होंने कहा कि जनहित के मुद्दों पर सपा अब चुप नहीं बैठेगी। हमारे कार्यकर्ता जनहित की अवहेलना के खिलाफ आवाज उठाएंगे। जनहित के लिए सपा का संघर्ष निरन्तर जारी रहेगा।
मातृशक्ति के साथ अन्याय, नौजवानों का उत्पीड़न, मंहगाई, बेरोजगारी के खिलाफ सपा आवाज बुलंद करेगी। पार्टी संघर्ष की विरासत को आगे बढ़ाकर बेहतर कल बनाएगी और दबे, कुचले, गरीबों के भविष्य को बेहतर बनाने का काम करेगी। इधर, अखिलेश यादव के पुन: राष्ट्रीय अध्यक्ष चुने जाने पर प्रदेश प्रभारी अब्दुल मतीन सिद्दीक़ी ने अतुल शर्मा, अरविन्द यादव, चंद्रशेखर यादव, विक्की खान, आरके पाठक, संजय मल, शकील अंसारी आदि के साथ बधाई दी और पुष्पगुच्छ भेंट किए।