दीपोत्सव 2022 : प्रतियोगिता से होता है कौशल का विकास

अमृत विचार, अयोध्या। डाॅ राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के एमटीए विभाग द्वारा दीपोत्सव 2022 को लेकर उपलक्ष्य में गुरूवार को पोस्टर प्रतियोगिता हुई। विभिन्न शिक्षण संस्थानों व परिसर के छात्र छात्राओं ने सहभागिता की। सलाहकार समिति के अध्यक्ष व दीपोत्सव के नोडल अधिकारी प्रो अजय प्रताप सिंह ने कहा कि प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य सभी …
अमृत विचार, अयोध्या। डाॅ राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के एमटीए विभाग द्वारा दीपोत्सव 2022 को लेकर उपलक्ष्य में गुरूवार को पोस्टर प्रतियोगिता हुई। विभिन्न शिक्षण संस्थानों व परिसर के छात्र छात्राओं ने सहभागिता की।
सलाहकार समिति के अध्यक्ष व दीपोत्सव के नोडल अधिकारी प्रो अजय प्रताप सिंह ने कहा कि प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य सभी छात्र छात्राओं में कौशल विकसित करना है। उन्होंने कहा अयोध्या पर्यटन नगरी के रूप में विकसित हो रही है और यहां पर रोजगार की अपार संभावनाएं हैं।
इसमें शामिल छात्र-छात्राओं को 30 सितंबर को संत कबीर सभागार में सम्मानित किया जाएगा। डॉ डी एन वर्मा, डॉ दिलीप कुमार सिंह, सरोज सिंह, डॉ मोहम्मद सादिक, डॉ शालिनी सिंह, डॉ शिवांश कुमार व छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें:- अयोध्या: दीपोत्सव को लेकर अवध विश्वविद्यालय में हुई बैठक, 20 अक्टूबर से घाटों पर सजेगें दीए