बाराबंकी: इस बार चिंकी-मिंकी और मीका सिंह बढ़ाएंगे देवा मेले का आकर्षण

अमृत विचार बाराबंकी। दो साल बाद होने जा रहे देवा मेला महोत्सव का मुख्य आकर्षण चिंकी मिंकी और मीका सिंह का कार्यक्रम होगा। मेले में गाय और भैंस को छोड़कर अन्य पशुओं की प्रदर्शनी भी लगेगी। स्थानीय प्रतिभाओं को भी कार्यक्रम प्रस्तुत करने का मौका मिलेगा। खेलकूद प्रतियोगिताओं के साथ साथ रंगोली वाद विवाद प्रतियोगिताएं …

अमृत विचार बाराबंकी। दो साल बाद होने जा रहे देवा मेला महोत्सव का मुख्य आकर्षण चिंकी मिंकी और मीका सिंह का कार्यक्रम होगा। मेले में गाय और भैंस को छोड़कर अन्य पशुओं की प्रदर्शनी भी लगेगी। स्थानीय प्रतिभाओं को भी कार्यक्रम प्रस्तुत करने का मौका मिलेगा। खेलकूद प्रतियोगिताओं के साथ साथ रंगोली वाद विवाद प्रतियोगिताएं भी होंगी। महोत्सव का उदघाटन परंपरा अनुसार जिलाधिकारी अविनाश कुमार की पत्नी प्रीति सिंह करेंगी।

गुरुवार को पत्रकारों से वार्ता करते हुए जिला अधिकारी अविनाश कुमार ने बताया कि कार्यक्रम का शुभारंभ शाम 5:00 बजे होगा पहले दिन 11 अक्टूबर को बाहर सुगम संगीत प्रभाग द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे तथा रात्रि 8:00 बजे से बिरहा होगा। 12 अक्टूबर को हाकी प्रतियोगिता का प्रातः 11:00 बजे शुभारंभ होगा सायं 5:00 बजे से उमा शंकर महाराज द्वारा साईं भजन संध्या प्रस्तुत की जाएगी रात्रि 8:00 बजे पंडित प्रेम प्रकाश दुबे द्वारा भजन की प्रस्तुति एवं फूलों की होली का कार्यक्रम होगा। 13 अक्टूबर को मजार शरीफ पर चादर अर्पण तथा स्थानीय कव्वाली का कार्यक्रम शाम 5:00 बजे से होगा रात्रि 8:00 बजे से सीरत उन नबी का कार्यक्रम प्रस्तावित है।

14 अक्टूबर को प्रातः 11:00 बजे दंगल प्रतियोगिता प्रारंभ होगी शाम 5:00 बजे निधि श्रीवास्तव द्वारा समूह लोक नृत्य प्रस्तुत किया जाएगा इसी दौरान बैडमिंटन प्रतियोगिता भी आयोजित की जाएगी। रात्रि 8:00 बजे से निजामी बंधु द्वारा कव्वाली का कार्यक्रम निर्धारित है। 15 अक्टूबर को दंगल और हाथी के साथ-साथ कबड्डी प्रतियोगिता का भी शुभारंभ होगा शाम 5:00 बजे से यायावर रंगमंडल की प्रस्तुति हास्य नाटक सब गोलमाल है की प्रस्तुति की जाएगी। रात्रि 8:00 बजे अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का शुभारंभ होगा। 16 अक्टूबर को रंगोली एवं चित्रकला प्रतियोगिता प्रातः 11:00 बजे से होगी सायं 5:00 बजे से स्थानीय प्रतिभाओं की प्रस्तुति आर्केस्ट्रा का आयोजन है। रात्रि 8:00 बजे इंडो वेस्टर्न सूफी नाइट स्वराज बैंड का आयोजन किया गया है।

17 अक्टूबर को कबड्डी प्रतियोगिता का फाइनल मैच के साथ-साथ सायंकाल 5:00 बजे बैडमिंटन प्रतियोगिता तथा रात्रि 8:00 बजे से चिंकी मिंकी का म्यूजिक कान्फ्रेंस वेद रियलिटी शो आयोजित किया गया है। 18 अक्टूबर को वॉलीबॉल प्रतियोगिता का प्रात 11:00 बजे से फाइनल मैच होगा शाम 5:00 बजे सुचिता पांडे द्वारा रंगारंग कार्यक्रम गीत माला की प्रस्तुति की जाएगी। रात्रि 8:00 बजे से ऑल इंडिया मुशायरा प्रारंभ होगा। 19 अक्टूबर को हाकी प्रतियोगिता का फाइनल मैच प्रातः 11:00 बजे से होगा 5:00 बजे बैडमिंटन प्रतियोगिता का फाइनल मैच है। रात्रि 8:00 बजे मेगा नाइट विद बॉलीवुड सिंगर मीका सिंह का कार्यक्रम है। 20 अक्टूबर को नृत्यांजलि फाउंडेशन द्वारा कत्थक संध्या की प्रस्तुति सायंकाल 5:00 बजे से की जाएगी। रात्रि 8:00 बजे पदम श्री मालिनी अवस्थी की प्रस्तुति अवधी संध्या की प्रस्तुति के साथ साथ आतिशबाजी प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी इसके साथ ही महोत्सव का समापन हो जाएगा।

अपर पुलिस अधीक्षक पूर्णेन्दु सिंह ने बताया कि निगरानी के लिए लगेंगे सौ सर्किट कैमरे

महोत्सव की निगरानी के लिए इस बार 100 क्लोज सर्किट कैमरे लगाए जा रहे हैं। कैमरे के जरिए नजर रखने के लिए अलग से नियंत्रण कक्ष भी बनाया गया है। मेला क्षेत्र को 5 जोन में बांटा गया है प्रत्येक जोन का प्रभार पुलिस उपाधीक्षक स्तर के अधिकारी को दिया गया है। है पूरा मेला क्षेत्र 23 सेक्टरों में बांटा होगा जहां सभी सेक्टर में पुलिस चौकी स्थापित की जाएगी। इसके अलावा पांच कंपनी पीएसी मांगी गई है जिसमें दो कंपनी मिल चुकी है। घुड़सवार पुलिस की भी मांग की गई है। इस बार साथ ट्रैफिक पुलिस के जवान भी तैनात किए गए हैं। मेले के दौरान फतेहपुर से आने वाला ट्रैफिक रामनगर मार्ग पर डायवर्जन होगा। निगरानी के लिए दो ड्रोन भी लगाए गए हैं। लेकिन इस बात का पूरा ध्यान रखा जाएगा कि कहीं मैं लड़कियों के आकर्षण का केंद्र ड्रोन ही न बन जाएं।

यह भी पढ़ें… विधि विधान से पूजा पाठ कर रखी कुतुबखाना पुल की नींव, निर्माणकार्य ने पकड़ी रफ्तार

ताजा समाचार

KKR vs GT IPL- 2025 : शुभमन गिल की दमदार पारी से कोलकत्ता नाइट राइडर्स को मिली हार, 39 रनों से जीता मैच
सेवा व त्याग भारत की पहचान, लखनऊ में बोले दत्तात्रेय होसबाले, गोरक्ष-अवध प्रांत के कार्यकर्ताओं को सीएम ने किया सम्मानित, जताया आभार
Amethi Crime News : मुर्गी फार्म की रखवाली कर रहे चौकीदार की गला रेत कर हत्या, धड़ से अलग हुआ सिर
लखनऊ : कोलंबो में एशियन सोशलिस्ट कॉन्फ्रेंस को संबोधित करेंगे दीपक मिश्र
Bokaro encounter : एक करोड़ के इनामी शीर्ष माओवादी विवेक समेत 8 नक्सली ढ़ेर, हथियार बरामद
Kanpur: पीएम मोदी की जनसभा के लिये पार्षदों को दिया गया लक्ष्य; हर वार्ड से 500 लोगों को लाएं, स्वच्छता अभियान भी चलेगा