अयोध्या: अंतरराष्ट्रीय मीडिया सेंटर का संचालन न होने पर पत्रकारों में आक्रोश

अमृत विचार, अयोध्या। रामनगरी में एक करोड़ रुपये की लागत से बने अंतरराष्ट्रीय मीडिया सेंटर का संचालन न शुरू होने से पत्रकारों में खासा आक्रोश है। अब ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन ने इसके संचालन की मांग उठाई है। साथ ही जिले में पूर्णकालिक जिला सूचनाधिकारी की अविलम्ब नियुक्ति भी शासन द्वारा करने की मांग की है। …

अमृत विचार, अयोध्या। रामनगरी में एक करोड़ रुपये की लागत से बने अंतरराष्ट्रीय मीडिया सेंटर का संचालन न शुरू होने से पत्रकारों में खासा आक्रोश है। अब ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन ने इसके संचालन की मांग उठाई है। साथ ही जिले में पूर्णकालिक जिला सूचनाधिकारी की अविलम्ब नियुक्ति भी शासन द्वारा करने की मांग की है।

लगभग एक करोड़ रुपए की लागत से अंतरराष्ट्रीय मीडिया सेंटर का निर्माण रामकोट क्षेत्र में कटरा मोहल्ले में हुआ है। सेंटर के बरामदे में चैनल के भीतर लगे शिलापट से यह ज्ञात होता है कि 21 नवम्बर 2021 को इसका लोकार्पण मुखयमंत्री द्वारा किया जा चुका है। शासन के निर्देश पर इसके संचालन हेतु जिलाधिकारी की अध्यक्षता में संचालन समिति का गठन किया जाना था। वह भी सहायक सूचना निदेशक द्वारा नहीं किया गया।

ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के जिला संगठन मंत्री एसएन बागी ने बताया कि पत्र-व्यवहार करने के बाद हाल ही में सूचना कार्यालय अयोध्या में कार्यरत विनय कुमार वर्मा को इसका केयर टेकर नियुक्त किया गया, लेकिन जिला प्रशासन व सूचना विभाग ने उन्हें भी इसे संचालित करने के लिए निर्देश नहीं दिया है। इसके संचालित न होने से पत्रकारों को बैठक व गोष्ठियां करने में दिक्कत आ रही है। मुख्यमंत्री को तत्काल समिति गठित कराकर इसका संचालन शुरू कराना चाहिए।

यह भी पढ़ें.. अयोध्या: योगी का मंदिर बनवाने वाले को ढूंढ रही पुलिस, पिता ने कहा…

ताजा समाचार