बहराइच : ट्रैक्टर ट्राली और बोलेरो में भिडंत, सात घायल, तीन लखनऊ रेफर

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

अमृत विचार, बहराइच। जिला मुख्यालय से मूर्ति लेकर जा रहे ट्रैक्टर ट्रॉली और बोलेरो में देर रात को भिडंत हो गई। हादसे में सात लोग घायल हो गए। सभी को जिला अस्पताल पहुंचाकर भर्ती कराया गया। इनमें तीन घायल की हालत गंभीर होने पर लखनऊ रेफर कर दिया गया है। हरदी थाना क्षेत्र के डुडवा …

अमृत विचार, बहराइच। जिला मुख्यालय से मूर्ति लेकर जा रहे ट्रैक्टर ट्रॉली और बोलेरो में देर रात को भिडंत हो गई। हादसे में सात लोग घायल हो गए। सभी को जिला अस्पताल पहुंचाकर भर्ती कराया गया। इनमें तीन घायल की हालत गंभीर होने पर लखनऊ रेफर कर दिया गया है।

हरदी थाना क्षेत्र के डुडवा गांव में नवरात्र के मौके पर समिति में लोग रविवार को जिला मुख्यालय मूर्ति लेने आए थे। रात को सभी मूर्ति लेकर ट्रैक्टर ट्रॉली से गांव जा रहे थे। रात 11 बजे ट्रैक्टर ट्रॉली और बोलेरो में आमने सामने की भिंड़त हो गई। लोगों में चीख पुकार मच गई। घटना की जानकारी होते ही हरदी पुलिस मौके पर पहुंची।

पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस से जिला अस्पताल में भर्ती कराया। हादसे में गांव निवासी संतराम पुत्र बेचू, लल्लू राम पुत्र दुख हरण, सुधीर पुत्र राम गुलाम, रामदीन पुत्र मेलाराम समेत सात लोग घायल हुए हैं। ईएमओ डॉक्टर शिवम मिश्रा ने बताया कि ट्रैक्टर ट्रॉली और बोलेरो की टक्कर की बात सामने आई है। तीन गंभीर घायल थे, जिन्हें लखनऊ रेफर कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें:- लखनऊ सड़क हादसा: घटना स्थल पर पहुंचे ब्रजेश पाठक, कहा- सरकार पीड़ित परिवारों के साथ

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज

25 दिसंबर को लखनऊ में मोदी का मेगा शो: राष्ट्र प्रेरणा स्थल लोकार्पण पर जुटेंगे लाखों लोग, अटल जयंती बनेगी भव्य जनसंपर्क अभियान
मदरसा फर्जी नियुक्ति कांड: पुलिस दे रही आरोपियों की तलाश में दबिश, जिला अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के अधिकारी व कर्मचारी रडार पर
लखनऊ, कन्नौज, इटावा और वाराणसी में मिलिट्री स्कूल खोले जाने चाहिए : अखिलेश यादव
वाराणसी रेंज में पहली बार शुरू हुई व्हाट्सएप ‘बॉट’ सेवा, अब गुमनाम तरीके से दें अपराध की खबर
प्राप्त की गई डिग्री केवल शैक्षणिक उपलब्धि नहीं, बल्कि समाज के प्रति नैतिक दायित्व का प्रतीक है : केजीएमयू के 21वां दीक्षांत समारोह में बोलीं आनन्दी बेन पटेल