बिजनौर : ईशा की नमाज के बाद होगा रामलीला का मंचन

बढ़ापुर (बिजनौर),अमृत विचार। थाना क्षेत्र के ग्राम इस्लामाबाद में होने वाले रामलीला के मंचन को लेकर चल रहा विवाद आखिरकार अधिकारियों के हस्तक्षेप के बाद निपट गया। समाधान दिवस में दोनों समुदाय के संभ्रांत लोगों की मौजूदगी में तय हुआ कि ईशा की नमाज के बाद रामलीला का मंचन शुरू किया जाएगा। लिखित में समझौता …

बढ़ापुर (बिजनौर),अमृत विचार। थाना क्षेत्र के ग्राम इस्लामाबाद में होने वाले रामलीला के मंचन को लेकर चल रहा विवाद आखिरकार अधिकारियों के हस्तक्षेप के बाद निपट गया। समाधान दिवस में दोनों समुदाय के संभ्रांत लोगों की मौजूदगी में तय हुआ कि ईशा की नमाज के बाद रामलीला का मंचन शुरू किया जाएगा। लिखित में समझौता होने के बाद पुलिस ने दोनों पक्षों को आपस सौहार्द के साथ त्योहार मनाने की हिदायत देकर भेज दिया।

शनिवार को थाना प्रांगण में समाधान दिवस का आयोजन किया गया था। जिसमें एसडीएम नगीना शैलेंद्र कुमार सिंह व सीओ सुमित शुक्ला पहुंचे थे। बताते हैं कि अधिकारी अभी समस्याओं का निस्तारण कर रहे थे कि तभी थाना प्रभारी अनुज कुमार ने ग्राम इस्लामाबाद में चल रहे तनाव की जानकारी उनको दी।

थाना प्रभारी ने बताया कि दशहरे के मौके पर गांव में एक मस्जिद के करीब रामलीला का मंचन किया जा रहा है। ईशा की नमाज के दौरान होने वाले मंचन के कारण दोनों समुदाय के लोगों में तनाव है। मामला गंभीर होने पर आनन-फानन में अधिकारियों ने दोनों पक्षों को मौके पर बुलाया। आपसी सहमति से अधिकारियों ने सभी से विवाद निपटाने की बात कही। लेकिन जब दोनों पक्ष अपनी-अपनी जिद पर अड़ गए तो अधिकारियों ने भी तेवर तल्ख कर लिए। बाद में तय हुआ कि ईशा की अजान और नमाज के बाद मंचन शुरू कराया जाए। जिस पर अधिकारियों ने कहा कि मुस्लिम समुदाय के लोग रात को पौने आठ बजे तक नमाज अदा कर लें।

इसके बाद रामलीला का मंचन शुरू किया जाएगा। जिस पर लिखित सहमति बनने के बाद पुलिस ने दोनों समुदाय के लोगों से आपसी सौहार्द से त्योहार मनाने की बात कही। वहीं समाधान दिवस में कानूनी व राजस्व से संबंधित समस्याओं का निस्तारण कराया गया। इस मौके पर अरुण कुमार, प्रमोद कुमार, सत्यवीर, प्रदीप, अजय आर्य और भिखारी लाल आदि मौजूद रहे।

एएसपी ने सुनी समस्याएं
शेरकोट। अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी धर्म सिंह मार्छाल ने समाधन दिवस पहुंचकर फरियादियों की समस्याएं सुनी। जिसमे हाफिजाबाद शर्की के कुछ लोगों ने अतिक्रमण का मुद्दा उठाया। जिस पर उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निस्तारण के आदेश दिए। वहीं उन्होंने कहा कि सभी शिकायतों का समय से और गुणवत्ता के साथ निस्तारण करें। इस मौके पर थाना प्रभारी सत्येंद्र कुमार और मुन्ना लाल गौतम आदि मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें : बिजनौर: आंगनबाड़ी केन्द्रों पर परखी गई बच्चों की सेहत

 

 

ताजा समाचार