खटीमा: भर्ती घोटाले की सीबीआई जांच की मांग को लेकर युवाओं ने प्रदर्शन किया

खटीमा, अमृत विचार। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की भर्ती घोटाले की जांच सीबीआई से कराने की मांग को लेकर कांग्रेस उप नेता प्रतिपक्ष विधायक भुवन कापड़ी, नानकमत्ता विधायक गोपाल सिंह राणा की अगुवाई में दर्जनों बेरोजगार युवाओं व छात्रों ने नगर में जुलूस निकालकर विरोध प्रदर्शन किया। डिग्री कालेज के मुख्य गेट से आरंभ …

खटीमा, अमृत विचार। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की भर्ती घोटाले की जांच सीबीआई से कराने की मांग को लेकर कांग्रेस उप नेता प्रतिपक्ष विधायक भुवन कापड़ी, नानकमत्ता विधायक गोपाल सिंह राणा की अगुवाई में दर्जनों बेरोजगार युवाओं व छात्रों ने नगर में जुलूस निकालकर विरोध प्रदर्शन किया।

डिग्री कालेज के मुख्य गेट से आरंभ जुलूस नगर के मुख्य चौराहा होकर एसडीएम कार्यालय पहुंचा। इस बीच नगर के प्रमुख स्थान पुलिस के अतिरिक्त बल से छावनी में तब्दील नजर आए। अंत में राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन एसडीएम रवींद्र सिंह बिष्ट को सौंपा। इस बीच युवाओं ने भर्ती घोटाले में शामिल बड़े लोगों के खिलाफ भी कार्रवाई की मांग की।

बता दें कि शुक्रवार के प्रस्तावित धरना प्रदर्शन कार्यक्रम की भनक लगने के बाद पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड पर था। सुबह से ही जिले के अन्य स्थानों से अतिरिक्त फोर्स भी मंगाई गई थी। इधर शुक्रवार को दोपहर डिग्री कालेज के गेट पर कांग्रेस के विधायक कापड़ी, नानकमत्ता विधायक राणा कांग्रेस के अन्य नेताओं के साथ छात्रों व युवाओं के बीच पहुंचे। विधायक कापड़ी ने गेट पर ही सभा को संबोधित किया। उन्होंने पुलिस की तैनाती पर निशाना साधते हुए कहा कि युवा इससे डरने वाले नहीं हैं। उन्होंने भर्ती घोटाले की जांच सीबीआई से कराने की मांग उठाई।

विधायक कापड़ी ने आरोप लगाया कि छात्रों को बदनाम करने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने कहा कि किसी भी छात्र के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ तो वह कोतवाली से लेकर मुख्यमंत्री आवास तक धरना देंगे। कहा, युवा शांत तरीके से प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने कहा सरकार सीबीआई जांच न कराकर किसे बचाना चाहती है। कहा कि जो मुश्किल से इंटर, बीए पास हैं नेताओं की सिफारिश पर समीक्षा अधिकारी बने बैठे हैं। कहा कि ऐसा ही चलता रहा तो वह दिन दूर नहीं जब ये लोग देश को श्रीलंका की ओर ले जाने का काम करेंगे।

नानकमत्ता विधायक राणा ने कहा कि बच्चों के हित का मामला है इसके लिए सीबीआई से जांच की मांग उठा रहे हैं। डिग्री कालेज गेट पर सभा के बाद कांग्रेस विधायक कापड़ी व राणा की अगुवाई में जुलूस पीलीभीत रोड-मुख्य चौराहा-शहीद स्मारक-कोतवाली गेट- सितारगंज रोड होते हुए एसडीएम कार्यालय पहुंचा। उन्होंने राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन एसडीएम रवींद्र सिंह बिष्ट को सौंपा।

इस दौरान कांग्रेस ब्लाक अध्यक्ष बाबी राठौर, नवीन जोशी, नरेंद्र आर्या, मनोज कोहली, नगर अध्यक्ष रवीश भटनागर, गणेश मुंडेला, नीरज कन्याल, पंकज टम्टा, गोपू रजवार, अरविंद कुमार, विजय शंकर यादव, मानवेंद्र राणा, अंकित वर्मा, कमल कन्याल, लक्ष्मण खर्कवाल, मोहित पोखरिया, पवन ज्याला, मीरा सोनकर समेत खासी संख्या में छात्र व युवा शामिल रहे।

राष्ट्रपति से लगाई सीबीआई जांच की गुहार
एसडीएम के माध्यम से राष्ट्रपति को भेजे ज्ञापन में कहा है उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के द्वारा पूर्व में शिक्षा विभाग, पुलिस विभाग, ग्रामीण विकास, वन विभाग एवं विभिन्न विभागों में हुई भर्तियों में हुए घोटाले की जांच सीबीआई से कराने की गुहार लगाई है। कहा उत्तराखंड में बेरोजगार युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। मामले में असरदार लोगों के नाम जुड़ जाने के कारण जांच प्रक्रिया में लीपा पोती की जा रही है। प्रभावी लोगों के नाम प्रकरण से हटाने की साजिश की जा रही है। जिसके चलते इस प्रकरण की जांच सीबीआई कराई जानी जरूरी है।

ताजा समाचार

शाहजहांपुर: 15 साल पुरानी रंजिश में युवक की हत्या, लाठी-डंडों से पीटा...दोनों पैरों में मारी गोलियां
शिवनेरी किले में मधुमक्खियों का हमला, 60 लोग घायल
एसजीपीजीआई: दिल की गंभीर बीमारी से ग्रसित युवती को दिया नया जीवन, ब्रेन स्ट्रोक ने कर दी थी हालत नाजुक
Kanpur में सिपाहियों को जान से मारने का प्रयास: गहरे पानी में नहाने से रोका तो दबंगों ने किया पथराव, तीन घायल, हैलट में भर्ती
Kanpur में दुष्कर्म पीड़िता का वीडियो किया वायरल, आरोपी बोला- 'मुकदमा वापस लो वर्ना सुसाइड करने पर मजबूर कर दूंगा'
बहराइच: जहरखुरानी गिरोह का शिकार हुआ युवक, तीन दिन से पड़ा था सड़क किनारे