ISI से जुड़े आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़, दो गिरफ्तार, AK-56 राइफल, दो मैगजीन भी बरामद

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

चंडीगढ़/जालंधर। पंजाब को अपराध मुक्त राज्य बनाने के लिए मुख्यमंत्री भगवंत मान द्वारा चलाए जा रहे अभियान के तहत पंजाब पुलिस ने कनाडा के गैंगस्टर लखबीर सिंह उर्फ ​​द्वारा संयुक्त रूप से संचालित आईएसआई समर्थित आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया है। पंजाब के पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने शुक्रवार को यहां बताया कि लांडा और …

चंडीगढ़/जालंधर। पंजाब को अपराध मुक्त राज्य बनाने के लिए मुख्यमंत्री भगवंत मान द्वारा चलाए जा रहे अभियान के तहत पंजाब पुलिस ने कनाडा के गैंगस्टर लखबीर सिंह उर्फ ​​द्वारा संयुक्त रूप से संचालित आईएसआई समर्थित आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया है।

पंजाब के पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने शुक्रवार को यहां बताया कि लांडा और पाकिस्तान स्थित गैंगस्टर हरविंदर सिंह रिंडा के दो गुर्गों की गिरफ्तारी के साथ प्रासंगिक रूप से, कनाडा स्थित लांडा को पाकिस्तान स्थित वांछित गैंगस्टर हरविंदर सिंह उर्फ ​​रिंडा का करीबी सहयोगी माना जाता है, जिसने बब्बर खालसा इंटरनेशनल (बीकेआई) के साथ हाथ मिलाया था और उनके आईएसआई के साथ घनिष्ठ संबंध हैं।

लांडा ने मोहाली में पंजाब पुलिस इंटेलिजेंस मुख्यालय पर रॉकेट प्रोपेल्ड ग्रेनेड (आरपीजी) आतंकवादी हमले की साजिश में अहम भूमिका निभाई थी और अमृतसर में सब-इंस्पेक्टर दिलबाग सिंह की कार के नीचे एक आईईडी भी लगाया था। गिरफ्तार लोगों की पहचान फिरोजपुर के गांव जोगेवाल के बलजीत सिंह मल्ही (25) और फिरोजपुर के गांव बुह गुजरां के गुरबख्श सिंह उर्फ ​​गोरा संधू के रूप में हुई है।

यादव ने कहा कि एआईजी काउंटर इंटेलिजेंस जालंधर नवजोत सिंह महल के एक खुफिया नेतृत्व वाले ऑपरेशन में, पुलिस टीमों ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। उन्होंने कहा कि पुलिस ने गुरबख्श सिंह द्वारा उसके गांव में चिन्हित स्थान से एक अत्याधुनिक एके-56 राइफल, दो मैगजीन, नौ कारतूस और दो गोलियों के खोल भी बरामद किए हैं।

उन्होंने कहा कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि बलजीत इटली के हरप्रीत सिंह उर्फ ​​हैप्पी सांघेरा के संपर्क में था और बाद के निर्देश पर बलजीत ने जुलाई 2022 में गांव सूडान में अभयारण्य के पास मखू-लोहियां मार्ग पर एक निश्चित स्थान से हथियारों की खेप उठाई थी। बाद में, उन्होंने परीक्षण फायर करने के बाद अपने गांव में गुरबख्श के स्वामित्व वाले खेतों में खेप को छुपा दिया। उन्होंने कहा कि यह भी पता चला है कि बलजीत कनाडा के लखबीर लांडा और अर्श दल्ला सहित खूंखार गैंगस्टरों के सीधे संपर्क में था।

उन्होंने कहा कि आगे की जांच जारी है और जल्द ही और हथियारों की बरामदगी की उम्मीद है। डीजीपी ने कहा कि पंजाब पुलिस द्वारा मुख्यमंत्री भगवंत मान के निर्देश पर गैंगस्टरों के खिलाफ जंग तब तक जारी रहेगी, जब तक पंजाब गैंगस्टर मुक्त राज्य के रूप में नहीं उभरता। इस बीच, एसएसओसी अमृतसर में यूए (पी) अधिनियम की धारा 10, 13,18 और 20 और आर्म्स एक्ट की धारा 25 के तहत एक प्राथमिकी संख्या 29, दिनांक 22.09.2022 दर्ज की गई है।

यह भी पढ़ें- धनशोधन मामला: सत्येंद्र जैन ने दिल्ली हाईकोर्ट का किया रुख

संबंधित समाचार