बरेली: उर्स-ए-रजवी में आने वाले जायरीन की मदद के लिए हेल्पलाइन नंबर हुए जारी

बरेली, अमृत विचार। उर्स-ए-रजवी में शामिल होने देश-विदेश के लाखों जायरीन बरेली पहुंच रहे है‍ं। उनकी मदद के लिए दरगाह की तरफ से 1500 वॉलिंटियर लगाए गए हैं। जो जायरीन के ठहराने, खान-पान,दरगाह पर हाजिरी, ट्रैफिक आदि में मदद करेंगे। दरगाह के सज्जादानशीन मुफ्ती अहसन रजा कादरी(अहसन मियां) ने जायरीन की मदद के लिए हेल्पलाइन नंबर …

बरेली, अमृत विचार। उर्स-ए-रजवी में शामिल होने देश-विदेश के लाखों जायरीन बरेली पहुंच रहे है‍ं। उनकी मदद के लिए दरगाह की तरफ से 1500 वॉलिंटियर लगाए गए हैं। जो जायरीन के ठहराने, खान-पान,दरगाह पर हाजिरी, ट्रैफिक आदि में मदद करेंगे। दरगाह के सज्जादानशीन मुफ्ती अहसन रजा कादरी(अहसन मियां) ने जायरीन की मदद के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं। किसी जायरीन को कही कोई दिक्कत आती है तो वो लोग इन नंबर पर कॉल कर मदद मांग सकते हैं।

उर्स प्रभारी राशिद अली खान 8218497158
शाहिद नूरी 9219878651
नासिर कुरैशी 9897556434
अजमल नूरी 8077909456
परवेज़ नूरी 9259213602
ताहिर अल्वी 9219725692
औररंगज़ेब नूरी 9219722092
नासिर कुरैशी
मीडिया प्रभारी
9897556434

ये भी पढ़ें- बरेली: डीएम, कमिश्नर और एडीजी ने इस्लामिया मैदान पहुंचकर उर्स-ए-रजवी की तैयारियों का लिया जायजा