लीजेंड लीग: मणिपाल टाइगर्स से आज भिड़ेंगे सहवाग के जांबाज, शाम को होगा रोमांचक मुकाबला

लखनऊ, अमृत विचार। लीजेंड लीग में आज मणिपाल टाइगर्स और गुजरात जायंट्स की टीमें आमने सामने होंगी। राजधानी के इकाना स्टेडियम में यह मैच खेला जायेगा। मैच की शुरूआत 7:30 बजे शुरू होगी। इससे पहले अदाणी स्पोर्ट्सलाइन के स्वामित्व वाली गुजरात जायंट्स टीम ने एक प्रेसवार्ता कर पत्रकारों से बात की है। राजधानी के गोमती …

लखनऊ, अमृत विचार। लीजेंड लीग में आज मणिपाल टाइगर्स और गुजरात जायंट्स की टीमें आमने सामने होंगी। राजधानी के इकाना स्टेडियम में यह मैच खेला जायेगा। मैच की शुरूआत 7:30 बजे शुरू होगी। इससे पहले अदाणी स्पोर्ट्सलाइन के स्वामित्व वाली गुजरात जायंट्स टीम ने एक प्रेसवार्ता कर पत्रकारों से बात की है।

राजधानी के गोमती नगर स्थित एक निजी होटल में पत्रकारों से बात करते हुये गुजरात जायंट्स टीम के कप्तान वीरेंद्र सहवाग ने कहा कि इस लीग में हमारा अनुभव काफी अच्छा रहा है। उम्मीद करता हूं कि हमारी टीम ट्रॉफी जीते। हमारी कोशिश होगी कि जिस तरह हमने कलकत्ता में खेला, वैसा ही प्रदर्शन लखनऊ में करें। उन्होंने कहा कि बहुत समय बाद हमलोग मैदान में हैं,जिसकी वजह से उत्साह काफी ज्यादा है। लेकिन 40 साल की उम्र पार कर जाने के बाद फिटनेस का बहुत बड़ा रोल है। 40 प्लस होने पर दिमाग तो अच्छा काम करता है,लेकिन शरीर बेहतर तरीके से साथ नहीं देता। इस मैच में कोशिश रहेगी कि दर्शकों का मनोरंजन अच्छा हो । इसके अलावा उन्होंने कहा कि मेरी राय है कि स्कूल स्तर पर क्रिकेट प्रतियोगिता होनी चाहिए। जिससे बेहतरीन क्रिकेटर सामने आयेंगे। उन्होंने कहा कि फिटनेस का खेल में ही नहीं जिंदगी में भी बहुत बड़ा रोल है।

गुजरात जायंट्स के कोच वेंकटेस प्रसाद ने कहा कि इकाना स्टेडियम की पिच बहुत अच्छी है,कल हुये मैच में स्पिनर को पिच से काफी मदद मिली। वहीं टीम के विकट कीपर पार्थिव पटेल ने कहा कि इस समय सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि हमलोग खेलते समय खेल को एंजॉय करते हैं। इस दौरान आयरलैड से आये क्रिकेटर केविन भी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें-अयोध्या: सेल्सगर्ल की हत्या का पुलिस ने किया खुलासा, गन्ने के खेत से बरामद किया शव