रायबरेली: पिता से रुपए ऐंठने के लिये छात्र ने ही रची थी खुद के किडनैप की साजिश
रायबरेली। जिले के ऊंचाहार के बाद बछरावां से लापता हुए डीफार्मा के छात्र की कहानी भी ऊंचाहार जैसी ही है। छात्र ने अपने पिता से रुपए ऐंठने के चक्कर में खुद के अपहरण का ड्रामा किया था। पुलिस ने उसे अमेठी जनपद के गौरीगंज से पकड़ लिया है। ज्ञात हो कि कस्बा के वार्ड नंबर …
रायबरेली। जिले के ऊंचाहार के बाद बछरावां से लापता हुए डीफार्मा के छात्र की कहानी भी ऊंचाहार जैसी ही है। छात्र ने अपने पिता से रुपए ऐंठने के चक्कर में खुद के अपहरण का ड्रामा किया था। पुलिस ने उसे अमेठी जनपद के गौरीगंज से पकड़ लिया है। ज्ञात हो कि कस्बा के वार्ड नंबर चार के कुटी मोहल्ला निवासी रामफेर का बेटा विवेक कुमार शनिवार की शाम को गायब हो गया था।
उसके मोबाइल फोन से किसी ने फोन करके उसके पिता से दो लाख रुपए की फिरौती मांगी थी। उसके बाद परिवार में हड़कंप मचा हुआ था तो पुलिस भी परेशान थी। रविवार की रात ने पुलिस ने लापता छात्र को अमेठी जनपद के गौरीगंज में सर्विलांस की मदद से पकड़ लिया है। उसके बाद पता चला कि अपहरण का ड्रामा उसने खुद ही रचा था। वह अपने पिता से रुपए ऐंठना चाहता था। इस साजिश में उसके कुछ दोस्त भी शामिल हैं।
पुलिस उनकी भी तलाश कर रही है। थानाध्यक्ष जगदीश यादव ने बताया कि छात्र को सकुशल बरामद किया गया है। उससे पूछताछ की जा रही है। इसी प्रकार ऊंचाहार के लोदीपुर गांव का युवक सूरज सिंह भी खुद गायब होकर अपनी पत्नी के मोबाइल पर एसएमएस द्वारा 15 लाख की फिरौती मांग रहा था। उसे तीन दिन के अंदर प्रतापगढ़ से पकड़ा गया है।
यह भी पढ़ें:-रायबरेली: अपने ही किडनैप की युवक ने रचा ड्रामा, पुलिस कर रही पूछताछ