हरदोई: सेन्ट्रल बैंक में सोमवार और मंगलवार को लटके रहेंगे ताले, जानिये क्यों ठप रहेगा काम
हरदोई, अमृत विचार। यूनाइटेड फोरम ऑफ सेन्ट्रल बैंक यूनियन के आवाहन पर सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया की सभी शाखाओं के कर्मचारी सोमवार और मंगलवार को दो दिवसीय हड़ताल पर जा रहे हैं। इन दोनों दिन बैंक में सारा काम-काज पूरी तरह से ठप रहेगा। यूनाइटेड फोरम ऑफ सेन्ट्रल बैंक यूनियन का आरोप है कि बैंक …
हरदोई, अमृत विचार। यूनाइटेड फोरम ऑफ सेन्ट्रल बैंक यूनियन के आवाहन पर सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया की सभी शाखाओं के कर्मचारी सोमवार और मंगलवार को दो दिवसीय हड़ताल पर जा रहे हैं। इन दोनों दिन बैंक में सारा काम-काज पूरी तरह से ठप रहेगा।
यूनाइटेड फोरम ऑफ सेन्ट्रल बैंक यूनियन का आरोप है कि बैंक मैनेजमेंट अपनी मनमानी करने पर उतारू है। उसने तीन हज़ार कर्मचारियों का नियमों के खिलाफ ट्रांसफर कर दिया। इसी को लेकर यूनियन और मैनेजमेंट के बीच सुलह समझौते की तमाम कोशिशें की गई। जो बेनतीजा रहीं। एक तरफ जहां यूनियन ने हड़ताल पर जाने के लिए कमर कस रखी है,वहीं मैनेजमेंट हड़ताल को लेकर तानाशाही अपनाने जैसा कदम उठाने की बात कह रहा है।
सेन्ट्रल बैंक यूनियन की प्रांतीय उपाध्यक्ष वर्षा मेहरोत्रा ने कहा है कि हड़ताल को लेकर सभी तैयारियां मुकम्मल कर ली गई है। हड़ताली सेंट्रल बैंक कर्मी सोमवार को सुबह 10 बजे से सेंट्रल बैंक की रेलवेगंज स्थिति मुख्य शाखा पर इकट्ठा होंगे और विरोध प्रदर्शन करेंगे। यूपी बैंक इम्प्लाइज यूनियन में जिला मंत्री अजय मेहरोत्रा ने कहा है कि अन्य बैंको के बैंककर्मी नेता भी इस प्रदर्शन में शामिल होने की बात कह चुके हैं।वरिष्ठ बैंककर्मी नेता आरके पाण्डेय ने कहा है कि सेन्ट्रल बैंक मैनेजमेंट के हिटलर शाही रवैए का करारा जवाब दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि अगर सेन्ट्रल बैंक बातचीत कर विवाद का हल नहीं करेगा तो अन्य बैंकों के कर्मचारी भी हड़ताल में शामिल होने का फैसला ले सकते हैं।
यह भी पढ़ें –हल्द्वानी: अंतिम बच्चे तक पहुंचे शिक्षा…युवा कर रहे 21 हजार किलोमीटर की यात्रा