बहराइच: अज्ञात कारणों से किराना की दुकान में लगी आग, ढाई लाख से अधिक की संपत्ति राख
बहराइच, अमृत विचार । जिले के नूरुद्दीन चक गांव निवासी एक व्यापारी के किराना की दुकान में शनिवार को अज्ञात कारणों से आग लग गई। ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया। लेकिन दुकान में तब तक सारा सामान जलकर राख हो गया। ढाई लाख से अधिक की संपत्ति का नुकसान हुआ है। …
बहराइच, अमृत विचार । जिले के नूरुद्दीन चक गांव निवासी एक व्यापारी के किराना की दुकान में शनिवार को अज्ञात कारणों से आग लग गई। ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया। लेकिन दुकान में तब तक सारा सामान जलकर राख हो गया। ढाई लाख से अधिक की संपत्ति का नुकसान हुआ है। लेखपाल ने मौके का मुआयना किया है।
दरगाह थाना क्षेत्र के ग्राम नूरुद्दीन चक गांव निवासी जैनुल चौराहे पर किराना की दुकान का संचालन करते हैं। शनिवार को बारिश के चलते उन्होंने दुकान बंद कर रखी थी। सुबह अज्ञात कारणों से दुकान में आग लग गई। आसपास के लोगों की सूचना पर व्यापारी बदहवास हालत में मौके पर पहुंचा। ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत कर आग बुझाया। लेकिन तब तक दुकान के अंदर रखा सारा सामान और हजारों की नकदी जल गई।
व्यापारी ने बताया कि ढाई लाख से अधिक की संपत्ति का नुकसान हुआ है। आग लगने का अभी पता नहीं चल सका है। पीड़ित ने हल्का लेखपाल को आग लगने की सूचना दी है। उधर आग लगने की सूचना पाकर पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष हाजी रेहान भी पहुंचे। उन्होंने हरसंभव मदद का आश्वासन दिया।
यह भी पढ़ें –जाली नोट छापने के आरोप में एक व्यक्ति गिरफ्तार, सात लाख नकली रुपये जब्त