बरेली: मौलानगर वार्ड को बनाएंगे आत्मनिर्भर- नगर आयुक्त
बरेली, अमृत विचार। स्वच्छ भारत मिशन के तहत नगर निगम ने फिर आदर्श वार्ड की परिकल्पना पर काम करना शुरू किया है। पहले आवास विकास वार्ड को इस श्रेणी में रखा गया, लेकिन वह आदर्श वार्ड के मानकों पर खरा नहीं उतर पाया। अब फिर आदर्श वार्ड के लिए मौलानगर वार्ड का चयन किया गया …
बरेली, अमृत विचार। स्वच्छ भारत मिशन के तहत नगर निगम ने फिर आदर्श वार्ड की परिकल्पना पर काम करना शुरू किया है। पहले आवास विकास वार्ड को इस श्रेणी में रखा गया, लेकिन वह आदर्श वार्ड के मानकों पर खरा नहीं उतर पाया। अब फिर आदर्श वार्ड के लिए मौलानगर वार्ड का चयन किया गया है। इसे आत्मनिर्भर वार्ड का नाम दिया गया है। इसकी शुरुआत बुधवार को नगर आयुक्त निधि गुप्ता वत्स ने सुर्खा में बैंक कालोनी में जाकर वहां जनता से मिलकर योजना बताई।
पार्क में आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने महिलाओं से कहा कि उनको आदर्श वार्ड में गीला और सूखा कूड़ा अलग-अलग करना है। दो डस्टबिन में अलग-अलग कूड़ा रखें, जिसे सफाई कर्मचारी ले जाएगा। गीले कूड़े से खाद बनाई जाएगी। उसे बेचकर उस आय से वार्ड का कायाकल्प किया जाएगा। उन्होंने महिलाओं से कहा कि रसोई से गीले और सूखे कूड़े को अलग-अलग करके वे अपना समय बचाकर निगम की मदद कर सकती हैं। यहां उन्होंने कम्युनिटी कम्पोस्टर का उद्घाटन किया।
बताया कि इस कम्पोस्टर के सही उपयोग से गीले कूड़े का निस्तारण और सूखे कूड़े का निस्तारण को एमआरएफ सेंटर के बारे में जानकारी दी। वार्ड पार्षद विकास शर्मा ने नगर आयुक्त को आश्वस्त किया कि उनके वार्ड में निगम की योजना के लिए जनता का पूरा सहयोग मिलेगा। इस दौरान अपर नगर आयुक्त, नगर स्वास्थ्य अधिकारी, जेडएसओ, मुख्य खाद्य एवं सफाई निरीक्षक भी मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें- बरेली: रवाना हुआ साबरी झंडा, पेश की ‘कौमी एकता’ की मिसाल
