बरेली: रवाना हुआ साबरी झंडा, पेश की ‘कौमी एकता’ की मिसाल

बरेली: रवाना हुआ साबरी झंडा, पेश की ‘कौमी एकता’ की मिसाल

 बरेली, अमृत विचार। दरगाह नासिर मियां मस्जिद नोमहला से साबरी झंडे का जुलूस परंपरागत रास्तों से होकर निकला। इससे पहले दरगाह नासिर मियां पर महफिल सजी। जहां दरगाह नासिर मियां के सज्जादानशीन ख्वाजा सुल्तान अहमद नासरी ने खुसूसी दुआ की। कव्वाली की महफिल सजाई गई। दोपहर 2 बजकर 30 मिनट पर दरगाह साबिर पाक कलीयर …

 बरेली, अमृत विचार। दरगाह नासिर मियां मस्जिद नोमहला से साबरी झंडे का जुलूस परंपरागत रास्तों से होकर निकला। इससे पहले दरगाह नासिर मियां पर महफिल सजी। जहां दरगाह नासिर मियां के सज्जादानशीन ख्वाजा सुल्तान अहमद नासरी ने खुसूसी दुआ की। कव्वाली की महफिल सजाई गई। दोपहर 2 बजकर 30 मिनट पर दरगाह साबिर पाक कलीयर शरीफ के लिए काफिला रवाना हो गया।

जिसका स्वागत नॉवल्टी चौराहे पर जनसेवा टीम के अध्यक्ष पम्मी खान वारसी, मोहम्मद शादाब, मोहम्मद ऐजाज, हाजी ताहिर, हाजी साकिब रजा खां ने किया। डा. पवन सक्सेना, डा. राजेश शर्मा, सपा के शमीम खां सुल्तानी, मोंटी शुक्ला, इसराफिल खान राशमी, सम्युन खान आदि ने भी स्वागत किया।

बरेली के परचम से हजरत साबिर पाक के 754 वें उर्स का आगाज हो जाएगा और कुल की रस्म 10 अक्टूबर को सुबह 10 बजे अदा होगी। दरगाह नासिर मियां के खादिम सूफी शाने अली कमाल मियां साबरी नासरी ने बताया कि हिंदू समाज के लोगों ने झंडे का स्वागत कर कौमी एकता व भाईचारे का संदेश दिया।

इस मौके पर दरगाह साबिर पाक के नयाब सज्जादानशीन यावर ऐजाज कुद्दुसी साबरी, ख्वाजा शमशुद्दीन पानीपत के सज्जादानशीन हाफिज मेराज साबरी, दरगाह नासिर मियां के सज्जादानशीन ख्वाजा सुल्तान अहमद नासरी, पंजाब से मिस्सी बाबा, रामपुर से असलम बाबा, देश के मशहूर अनीस साबरी बच्चा कव्वाल, सूफी शाने अली कमाल मियां साबरी नासरी, वसीम मियां, दिलशाद साबरी कल्लन, शाहिद रजा नूरी, हनीफ खान, शाहिद मियां साबरी आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें- बरेली: अभिनय की दुनिया में बरेली का नाम रोशन कर रहे फसीह खान