Road Safety World Series: श्रीलंकाई चीतों के आक्रमण से पस्त हुई इंग्लैंड की सेना, इंग्लैंड लीजेंड्स को सात विकेट से दी शिकस्त
कानपुर, अमृत विचार। ग्रीनपार्क में मंगलवार को श्रीलंकाई गेंदबाजी के आगे इंग्लैंड लीजेंड्स के खिलाड़ियों की एक न चली। सनथ जयसूर्या की फिरकी ऐसी चली की पूरी टीम 19वें ओवर में ही पवेलियन लौट गई। इंग्लैंड की टीम ने महज 78 रन ही बनाए जो सीरीज का अब तक का सबसे कम स्कोर रहा है। …
कानपुर, अमृत विचार। ग्रीनपार्क में मंगलवार को श्रीलंकाई गेंदबाजी के आगे इंग्लैंड लीजेंड्स के खिलाड़ियों की एक न चली। सनथ जयसूर्या की फिरकी ऐसी चली की पूरी टीम 19वें ओवर में ही पवेलियन लौट गई। इंग्लैंड की टीम ने महज 78 रन ही बनाए जो सीरीज का अब तक का सबसे कम स्कोर रहा है। पीछा करने उतरी श्रीलंका लीजेंड्स की टीम ने मुनावीरा के 24 और थरंगा के 23 रनों की बदौलत सात विकेट से मैच अपने नाम कर लिया।
श्रीलंका की टीम ने लगातार दूसरा मैच अपने नाम किया है। पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया लीजेंड्स को 38 रन से हराया था। श्रीलंका लीजेंड्स अब अंकतालिका में दो मैचों में चार अंकों के साथ टॉप पर पहुंच गई है । श्रीलंका की ओर से सनथ जयसूर्या के 4 विकेट और डी सिल्वा तथा नुवान कुलसेकरा के 2-2 विकेट लिए।
टॉस श्रीलंका के कप्तान तिलकरत्ने दिलशान ने जीता और फील्डिंग का फैसला लिया। इंग्लैंड के फिल मस्टर्ड और इयॉन बेल की जोड़ी ओपनिंग करने आए । इंग्लैड ने धीमी शुरूआत की। नुवान कुलसेखरा के पहले ओवर में महज एक रन ही आए। दूसरा ओवर श्रीलंका की ओर से कप्तान तिलकरत्ने दिलशान ने डाला। इंग्लैड के ओपनरों ने इसका फायदा उठाया और 10 रन बटोरे।
पांच ओवरों के बाद इंग्लैंड सिर्फ 20 रन ही बना सका। श्रीलंका लीजेंड्स की ओर से छठा ओवर करने इसरु उदाना आए, जिन्होंने अंतिम गेंद पर फिल मस्टर्ड को 14 रन के निजी स्कोर पर आउट किया। इंग्लैंड का स्कोर 25 रन ही पहुंचा था। नौवें ओवर की दूसरी गेंद पर कप्तान इऑन बेल भी पवेलियन लौट गए। उन्हें चतुरंगा डी सिल्वा ने उन्हें आउट किया। बेल ने 24 गेंदों में 2 चौकों की मदद से 15 रन बनाए। इसके बाद इंग्लैंड के छह बल्लेबाज दहाई का अंक भी पार नहीं कर सके। श्रीलंका के दिग्गज ऑलराउंडर सनथ जयसूर्या ने एक के बाद एक लगातार चार विकेट झटक कर इंग्लैंड को बैकफुट पर ला दिया।
इंग्लैंड के खिलाड़ी माल लोए (8) डैरेन मैडी (2) टिम एम्ब्रोज (0), दिमित्री मैसकारेनस (1) रन बनाकर पवैलियन लौट गए। सभी का विकेट सनथ जयसूर्या ने लिया। इंग्लैंड को 38 रन के स्कोर पर दो झटके लगे। 13.3 ओवरों में टीम का स्कोर 47 रन पहुंचा था तक तक इंग्लैंड के छह खिलाड़ी के विकेट गिर चुके थे। रिकी क्लार्क और क्रिस स्काफील्ड ने पारी को आगे बढ़ाया। 14.4 ओवरों के बाद टीम को स्कोर 53 रन हुआ था कि 9 रन पर रिकी क्लार्क के रूप में इंग्लैंड को सातवां झटका लगा।
वह मेंडिस की गेंद पर पगबाधा आउट हो गए। नए खिलाड़ी के रूप में क्रिस टेमलेट क्रीज पर आए। 0वह भी कुछ खास नहीं कर सके। तीन रन के स्कोर पर वह भी डी सिल्वा के शिकार बने। 68 रन पर इंग्लैंड का आठवां विकेट गिरा। इसके बाद स्टीफन पैरी और क्रिस स्काफील्ड भी 10-10 रन ही जोड़ सके। इंग्लैंड की पूरी टीम 19 ओवर में श्रीलंकाई चीतों के सामने 78 रन पर ढेर हो गई। श्रीलंका लीजेंड्स के सनथ जयसूर्या ने चार और डी सिल्वा ने दो और उदाना और मेंडिस ने एक-एक विकेट झटके।
स्कोर का पीछा करने उतरी श्रीलंका लीजेंड्स की टीम ने 14.3 ओवर में 3 विकेट खोकर आसानी से लक्ष्य हासिल कर लिया। श्रीलंका लीजेंड्स के लिए दिलशान मुनावीरा ने 24, उपुल थरंगा ने 23, कप्तान तिलकरत्ने दिलशान ने 15 और जीवन मेंडिस ने नाबाद 8 रन बनाए। इंग्लैंड लीजेंड्स के लिए दिमित्री मैस्करेनस, स्टीवन पैरी और क्रिस स्कोफ़ील्ड ने एक-एक विकेट झटके। सनथ जयसूर्या को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
यह भी पढ़ें:-Road Safety World Series: कानपुर पहुंची श्रीलंका लीजेंड्स की टीम, मैच से पहले बारिश डाल सकती है खलल