Road Safety World Series: ग्रीनपार्क की जमीन पर उतरे क्रिकेट के सितारे, सचिन 16 तो नमन 21 पर आउट

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

कानपुर, अमृत विचार। एशिया कप में भले ही टीम इंडिया बाहर हो गई हो लेकिन शनिवार को कानपुर के ग्रीनपार्क में टी-20 का जादू सिर चढ़कर बोला। रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज के पहले मैच के लिए कानपुर और आस-पास के जिलों से क्रिकेट प्रेमी शहर पहुंचे। जहां उनके अंदर गजब का उत्साह देखने को मिला। …

कानपुर, अमृत विचार। एशिया कप में भले ही टीम इंडिया बाहर हो गई हो लेकिन शनिवार को कानपुर के ग्रीनपार्क में टी-20 का जादू सिर चढ़कर बोला। रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज के पहले मैच के लिए कानपुर और आस-पास के जिलों से क्रिकेट प्रेमी शहर पहुंचे। जहां उनके अंदर गजब का उत्साह देखने को मिला। सभी के मन में अपने चहेते खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर, युवराज सिंह, रैना को फिर क्रिकेट के मैदान में खेलते और जोंटी रोड्स की फील्डिंग करते देखने की चाहत रही। बड़ी संख्या में स्टूडेंट, युवतियां भी हाथों में तिरंगा और चहेते खिलाड़ी की टीशर्ट पहन टीम इंडिया का हौंसला बढ़ाने पहुंचे। स्टेडियम में हर शॉट और क्षेत्ररक्षण पर दर्शक तालियां बजाते रहे।

सचिन 16 तो नमन 21 पर आउट
रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज के दूसरे सीजन की शुरुआत हो चुकी है। पहला मैच में इंडिया लीजेंड्स का सामना साउथ अफ्रीका लीजेंड्स से कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में होगा। इंडिया के कप्तान सचिन तेंदुलेकर और साउथ अफ्रीका के कप्तान जोंटी रोड्स के बीच टॉस हो चुका है। इंडिया के टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। ओपनिंग करने के लिए सचिन के साथ नमन ओझा ने आपनिंग की। पांच ओवर के बाद सचिन 15 बॉल में 16 रन बनाकर आउट हो गए। उनके देर बाद ही नमन भी नमन 17 गेंद में 21 रन बनाकर कैच आउट हो गए। टीम इंडिया ने आठ ओवर में 68 रन बना लिए हैं। मैच चल रहा है।

नाराज प्रशंसकों ने टिकट काउंटर में की तोड़फोड़
आयोजकों की चूक से मैच से पहले कई अव्यवस्थाएं देखने को मिली। मैच शुरू होने से पहले बुक माय शो द्वारा ऑनलाइन टिकट कैंसिल कर दिए गए। जिसके बाद सभी कैंसिल टिकट के बदले आयोजकों ने या तो पैसे वापस लौटाने की बात कही या फिर ऑफलाइन टिकट देने को कहा, लेकिन जब दर्शक टिकट लेने काउंटर पहुंचे तो उन्हें वापस कर दिया गया। जिसे लेकर जमकर हंगामा हुआ, लोगों ने टिकट काउंटर का बैनर भी फाड़ दिया। पुलिस ने बामुश्किल हंगामा शांत कराया।

एक घंटे पहले टिकट देना शुरू
मैच के एक घंटे पहले बुक माय शो के अधिकारियों ने कैंसिल टिकट के बदले ऑफलाइन टिकट देना शुरू किया तो भीड़ टूट पड़ी। कर्मचारियों ने जमीन पर बैठकर महिलाओं को पहले टिकट बांटे, इस बीच पुलिस अधिकारियों और बुक माय शो के कर्मचारियों के बीच झड़प भी हुई।

तेंदुलकर के फैन सुधीर ने किया शंखनाद


दुनिया के हर मैदान में मौजूद रहने वाले सचिन के फैन सुधीर भी मैच देखने ग्रीनपार्क आए। शरीर पर तिरंगा पेंट कराए और हाथों में शंख लिए सुधीर को देखकर लोगों ने जमकर सीटियां और तालियां बजाई और सेल्फी लेने की भी होड़ लगी रही।

यह भी पढ़ें –लखीमपुर खीरी: रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई तो प्रदेश भर में होमगार्ड कल से करेंगे कार्य बहिष्कार

संबंधित समाचार