T20 World Cup : पाकिस्तानी टीम से फिर जुड़े मैथ्यू हेडन, टी20 विश्व कप के लिए मिली यह अहम जिम्मेदारी
लाहौर। ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज मैथ्यू हेडन आईसीसी टी-20 विश्वकप में लगातार दूसरी बार पाकिस्तान क्रिकेट टीम के मेंटर की भूमिका निभाएंगे। हेडन इससे पहले 2021 में संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में हुए टी20 विश्व कप में भी पाकिस्तान के मेंटर की भूमिका निभा चुके हैं, जहां पाक टीम ने सेमीफाइनल तक का सफर किया …
लाहौर। ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज मैथ्यू हेडन आईसीसी टी-20 विश्वकप में लगातार दूसरी बार पाकिस्तान क्रिकेट टीम के मेंटर की भूमिका निभाएंगे। हेडन इससे पहले 2021 में संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में हुए टी20 विश्व कप में भी पाकिस्तान के मेंटर की भूमिका निभा चुके हैं, जहां पाक टीम ने सेमीफाइनल तक का सफर किया था।
पाकिस्तानी क्रिकेट बोर्ड ने शुक्रवार को एक बयान जारी कर कहा, “टीम में हेडन को मेंटर के तौर पर बरकरार रखने का फैसला किया गया है। उन्होंने आईसीसी टी-20 विश्वकप 2021 में भारत, न्यूजीलैंड, अफगानिस्तान, स्काटलैंड और नामीबिया के खिलाफ जीत अर्जित करके पाकिस्तान को सेमीफाइनल तक पहुंचाने में प्रभावी भूमिका अदा की थी।” हेडन 15 अक्टूबर को ब्रिसबेन में पाकिस्तानी टीम से जुड़ेंगे। इसी दिन पाक टीम क्राइस्टचर्च से बांग्लादेश और मेजबान न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज खेल कर ब्रिसबेन पहुंचेगी।
.@HaydosTweets rejoins Pakistan's support staff as team mentor for the T20 World Cup ?
? Let's recap his previous stint with the team in the @T20WorldCup last year
More details here ➡️ https://t.co/410OPHVef9 pic.twitter.com/5lLOipuC9X
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) September 9, 2022
हेडन ने कहा “आस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्व कप टूर्नामेंट में पाकिस्तानी स्कावड में दोबारा नियुक्त होने को लेकर मैं बेहद उत्साहित हूं। फिर से संस्कृति में शामिल होने और एक राष्ट्र, एक जुनून की भावना को महसूस करने का इंतजार नहीं कर सकता। मैंने टी-20 एशिया कप में पाकिस्तानी टीम के लाजवाब प्रदर्शन को देखा कि किस तरह से टीम ने रविवार को भारत पर शानदार जीत हासिल की।”
उन्होंने कहा “मुझे लगता है कि पाकिस्तान टीम ऑस्ट्रेलिया में अपना बेहतरीन प्रदर्शन जारी रखेगी। गेंद और बल्ले से आस्ट्रेलिया की परिस्थितियां वास्तव में टीम के अनुकूल होंगी। मुझे यकीन है कि टीम पिछले साल यूएई में किये गये प्रदर्शन को बरकारार रखेगी।” विश्वकप से पहले बाबर आजम की टीम इंग्लैंड और आफगानिस्तान के खिलाफ दो वार्म अप मैच खेलेगी।
ये भी पढ़ें : National Games : नीरज चोपड़ा का राष्ट्रीय खेलों में भाग लेना मुश्किल, जानिए क्यों?
