मुरादाबाद : रैली निकालकर नेत्रदान के प्रति किया जागरूक

मुरादाबाद,अमृत विचार। 37 वें राष्ट्रीय नेत्रदान पखवाड़े का समापन पर गुरुवार को सीएल गुप्ता सिटी सेंटर मंडी चौक से जागरूकता रैली निकाल कर किया। साथ ही लोगों को नेत्रदान करने के लिए जागरूक किया। रैली को एसीएम प्रभा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली में स्कूल कॉलेजों के बच्चे, एनसीसी के कैडेट्स, सीएल गुप्ता …

मुरादाबाद,अमृत विचार। 37 वें राष्ट्रीय नेत्रदान पखवाड़े का समापन पर गुरुवार को सीएल गुप्ता सिटी सेंटर मंडी चौक से जागरूकता रैली निकाल कर किया। साथ ही लोगों को नेत्रदान करने के लिए जागरूक किया। रैली को एसीएम प्रभा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली में स्कूल कॉलेजों के बच्चे, एनसीसी के कैडेट्स, सीएल गुप्ता ऑप्टोमेट्री के छात्र-छात्राएं और सीएल गुप्ता नेत्र संस्थान की टीम शामिल रही। रैली के दौरान नेत्रदान महादान के नारे लगाकर जागरूकता संदेश दिया। हरबंस दीक्षित, इशरत उल्ला, डॉ. आशी खुराना एवं सरदार गुरविंदर ने सभी को नेत्रदान के बारे में जानकारियां दी।

रैली निकालकर नेत्रदान के प्रति किया जागरूक

इसके बाद पंचायत भवन सभागार में जिलाधिकारी शैलेंद्र सिंह, सीएमओ डॉ एमसी गर्ग, सीएल गुप्ता की ट्रस्टी शिखा गुप्ता तथा एनसीसी के कैप्टन राजीव चौहान ने नेत्रदान पखवाड़े के अंतर्गत स्लोगन एवं पोस्टर प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत किया। प्रथम वर्ग में शिविका रस्तोगी ने प्रथम स्थान, उत्कर्ष शर्मा ने द्वितीय स्थान , आयुष पंचायत तृतीय स्थान प्राप्त किया।

रैली निकालकर नेत्रदान के प्रति किया जागरूक

द्वितीय वर्ग में शैली शर्मा ने प्रथम स्थान, हर्षिता यादव ने द्वितीय स्थान, पार्थ भाटिया ने तृतीय स्थान पुरस्कार प्राप्त किया। जबकि तृतीय वर्ग में अबीबा रानी ने प्रथम,भावना सैनी ने द्वितीय और नेहा शर्मा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
एनसीसी कैडेट की लड़कियों ने नेत्रदान के लिए संकल्प पत्र भरा। आरती ,पायल ,सिमरन, सलोनी, सोनाली , लता कामना, दामिनी, ज्योति ,रक्षिता, नैना, सोनिया एवं दीक्षा कुमारी ने इसके लिए अपना नाम दर्ज कराया। कार्यक्रम का संचालन गरिमा सिंह ने किया। इस दौरान अतुल विज, रवि टंडन, संजीव वर्मा, शिखर भारद्वाज, दीपक कुमार, दीपक, अर्चित, संजय नारंग का विशेष सहयोग रहा। कार्यक्रम में परिवर्तन द चेंज से कपिल ने युवाओं का मार्गदर्शन किया। डॉ. मीनू मेहरोत्रा ने बच्चों को नेत्रदान करने की सावधानी और महत्व के बारे में बताया।

ये भी पढ़ें : गुरुजी के भगीरथ प्रयास से संभल के प्राथमिक स्कूल ने रचा इतिहास

ताजा समाचार

आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ को 3.67 करोड़ रुपये का जीएसटी नोटिस
Kanpur के चकेरी एयरपोर्ट पर बम की अफवाह: खंगाला गया एयरपोर्ट का कोना-कोना, युवक ने फोन कर दी थी जानकारी, जांच में जुटी पुलिस
नेपाल के PM KP Sharma Oli बोले- माओवादी संघर्ष के दौरान किए गए जघन्य अपराधों के लिए कोई माफी नहीं 
पाकिस्तानी जेल में जौनपुर के शख्स की मौत, अपने 7 साथियों के साथ 4 साल से बंद था घुरहू बिंद, जानिए क्या बोले डीएम
SITAPUR NEWS : गेंहू की बालियां बीनने गई पांचवी की छात्रा से दुष्कर्म, बेहोश होने पर खेत में छोड़कर भागा आरोपी, बच्ची को खून से लथपथ देख परिजनों के उड़े होश
RR vs LSG : राजस्थान रॉयल्स को लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ जीत की जरूरत