नेता-अफसर और प्रॉपर्टी डीलर के गठजोड़ पर बुलडोजर चलाएं योगी जी: पवन पांडे

अयोध्या, अमृत विचार। सपा के प्रवक्ता और पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडे पवन ने कहा कि मंदिर निर्माण शुरू होने के साथ सत्ता के संरक्षण में नेता-अफसर और प्रॉपर्टी डीलरों का गठजोड़ अयोध्या में जमीन के गोरखधंधे से करोड़ों की काली कमाई कर रहा है। इस कृत्य से मर्यादा की नगरी अयोध्या देश-विदेश में बदनाम …

अयोध्या, अमृत विचार। सपा के प्रवक्ता और पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडे पवन ने कहा कि मंदिर निर्माण शुरू होने के साथ सत्ता के संरक्षण में नेता-अफसर और प्रॉपर्टी डीलरों का गठजोड़ अयोध्या में जमीन के गोरखधंधे से करोड़ों की काली कमाई कर रहा है। इस कृत्य से मर्यादा की नगरी अयोध्या देश-विदेश में बदनाम हो रही है। मुख्यमंत्री योगी इस गठजोड़ तथा इनके द्वारा विगत वर्षों में किए गए कृत्य की किसी ईमानदार अफसर से जांच कराएं और बुलडोजर चलाएं। दोषी किसी भी दल अथवा व्यक्ति से जुड़ा हो, सभी को जेल भेजा जाए।

वह मंगलवार को सिविल लाइन स्थित एक होटल में मीडिया से मुखातिब थे। उन्होंने कहा कि देश की रक्षा और सेवा में अपनी जिंदगी बिताने वाले सैनिकों और पूर्व सैनिकों ने बचाई गई गाढी कमाई से तारापुर रजौली में 80 फीसदी जमीन खरीद मकान और दुकान का सपना संजोया। बाकायदा बैनामा लिया और दाखिल खारिज कराई। अब उनके सपनों पर बुलडोजर चलाया जा रहा है। पीड़ितों ने सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव से मुलाकात की थी। सपा सुप्रीमो ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है। शुल्क लेकर सभी के मकान दुकान को विधि सम्मत किए जाने की मांग की है।

पूर्व मंत्री ने कहा कि सपा सरकार सरयू किनारे बंधा बनवाया था। 15-20 सालों से क्षेत्र में पानी और बाढ़ नहीं आई। फिर भी प्राधिकरण इसको डूब क्षेत्र बता रहा है। भाजपा नेताओं की मिलीभगत से नजूल, राजस्व विभाग और विकास प्राधिकरण का गठजोड़ जमीनों का अवैध कारोबार कर रहा है। अभी कुछ दिन पहले एक सूची जारी हुई थी। वह सूची सपा कार्यालय अथवा किसी अन्य की ओर से नहीं जारी हुई थी, बल्कि पहले प्राधिकरण से जारी हुई थी। सूची में भाजपा के विधायक का नाम था, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी अक्सर ही रामलला और बजरंगबली का दर्शन पूजन करने आते हैं। यह तभी सार्थक होगा, जब राम की प्रजा को छलने, लूटने व ठगने वालों से बचायें। इन पर इमानदारी से रोक लगायें। राम नगरी में कुंडों पर कब्जा कर कालोनी बना दिए जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि सरकार को इसकी जांच करानी चाहिए कि किसने बेचा? ऐलान किया कि उनके जानने वालों ने भी ऐसा कृत्य किया है, तो उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाए और कमाई गई रकम की वसूली की जाए।

हर हाल में सरकार इस धार्मिक और मर्यादा की नगरी को लूट की नगरी बनने से रोके। तंज कसा कि इसी डूब क्षेत्र में 4 बिस्वा जमीन को 32 बीघा कर तमाम लोगों को बेंच करोड़ों कमाये गये। आखिर किनकी मिलीभगत से यह सब संभव हो सका? इसकी इमानदारी से जांच कराई जानी चाहिए।

यह भी पढ़ें –पत्नी ने रात के खाने में नहीं बनाई बिरयानी, पति ने घोंप दिया चाकू